Nadoti : खाद बीज विक्रेता द्वारा कालाबाजारी कर 1700 रुपये में किया विक्रय

टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के नादोती उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम धोलेटा में गोपाल खाद बीज विक्रेता ने राजस्थान सरकार द्वारा दिए गए निर्देशानुसार बिक्रय करनें के बजाय 1700 रुपये में वेखोफ होकर धड़ल्ले डीएपी (डाई अमोनियम फास्फेट ) की कालाबाजारी की गई ।

डीएपी खाद बिक्रय के बारे हमने गोपाल खाद बीज विक्रेता से किसान के रूप में फ़ोन पर जानकारी ली तो बिक्रेता द्वारा डीएपी 1700 रुपये में बेचना बताया गया और कहा कि चाहे आप उत्तम कम्पनी के 20 कट्टे ही ले लीजिए तब हमने उससे कहा कि हम ले लेंगे तो आप ही बताइए क्या इसमें किसानों का आर्थिक नुकसान हुआ या नहीं और यदि किसान को 350 रुपये का आर्थिक नुकसान पहुंचा तो क्या विभाग को इस तरफ ध्यानाकर्षण नहीं करना चाहिए और रही बात किसानो के शिक़ायत दर्ज कराने कि तो साहब गुप्त रूप से जानकारी करवा लीजिए सब आपके सामने निकलकर आ जायेगा और विभाग यदि यह कहकर अपना पल्ला झाड़ना चाहता है कि कोई किसान शिकायत दर्ज करवाये तो ऐसा किसान मिलना नामुमकिन नजर आ रहा है क्योंकि किसानों को समय पर वही खाद बीज विक्रेता काम आता है उसी बिक्रेता से अक्सर किसान खाद बीज क्रय करता है इसलिए कृषि विभाग को इस बारे जरा गौर करने की आवश्यकता है अन्यथा किसानों को 1700 रुपए में डीएपी बिक्रय करने वाले अर्थात कालाबाजारी करने वाले डीलरो हमेशा होंसले बुलंद रहेंगे और हमेशा की तरह किसान का आर्थिक नुकसान होता रहेगा।