हरा धनियां की खेती नादोती क्षेत्र में

रींगसपुरा ,
नादोती जिला करोली

हरा धनियां की खेती नादोती क्षेत्र में

खेत में देशी खाद डालकर तैयार किया है धनियां , सिंचाई हेतु मीठा पानी का इस्तेमाल किया गया है ,
किसान श्री हरिराम मीणा गांव रिंगसपुरा ग्राम पंचायत गुढ़ाचंद्रजी तहसील नादोती जिला करोली में शुद्ध देसी हरा धनियां उपलब्ध हैं , किसी भाई-बहन को जरूरत हो तो मो .न. 9460440551 पर सम्पर्क कर सकते हैं
सब्जियां में जायका बढ़ाना वाला हरा धनियां आपके लिए शुद्ध पानी मीठा पानी से सिंचाई करके हरा धनिया तैयार किया गया है जो 100% शुद्ध है और देसी खाद खेत में डालकर खेत को तैयार किया गया था उसके बाद में धनिया बोया गया है
कृपया जिस किसी भाई को भी हरा धनिया की आवश्यकता हो तो संपर्क कर सकते हैं
धनिया का मूल्य किसान ने ₹70 किलो से ₹100 , 150 किलो के बीच में रखा हुआ है रोज किमत आवश्यकता अनुसार घटती-बढ़ती रहती है ,
आप एक बार धनिए को खाएंगे तो खुशबू हाथ से नहीं जाएगी
शिल लोढा पर धनिया की चटनी बांटकर धनिया की भोजन में शामिल कर सकते हैं
और शादी विवाह हेतु वेज रायते के लिए धनिया का उपयोग किया जा सकता है जिससे रायते में खुशबू आएगी शादी विवाह में वेज रायता भी तैयार किया जा सकता है गर्मी शुरू हो गई है हरा धनियां उपलब्ध हैं
नोट
यह केवल मीठा पानी से सिंचाई करके सर्वश्रेष्ठ देशी धनियां आपके लिए देसी धनिया तैयार है ,
सम्पर्क सुत्र राजेश आदिवासी रिंगसपुरा
8955101303,
9983103777,
9887809695
श्री हरिराम मीणा गांव रिंगसपुरा ग्राम पंचायत गुढ़ाचंद्रजी तहसील नादोती जिला करोली
9460440551