विश्व कविता दिवस पर साहित्य संगोष्ठी आयोजित

विश्व कविता दिवस पर साहित्य संगोष्ठी आयोजित
करौली, 22 मार्च। राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय के जिला पुस्तकालयाध्यक्ष रामनिवास मीना ने बताया कि सोमवार को जिला पुस्तकालय मे विश्व कविता दिवस के अवसर पर साहित्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया।साहित्यकाार वेणुगोपाल शर्मा ने विश्व मे कविता के उद्गम एवं विकास पर विस्तार से जानकारी देते हुए मॉं सरस्वती को कविता की अधिष्ठायी देवी बताते हुए वेदों की ऋचाओं को प्राचीनतम काव्य बताया।उन्होने विदेशी विद्वान मिल्टन, कीरस एव वार्डसवर्थ की कविताओं को कालजयी बताया। उन्होने विश्वनाथ कविराज द्वारा परिभाषित कविता को रसात्मक वाक्य बताते हुए कथात्मक, वर्णात्मक, विचारात्मक, भावात्मक एवं चित्रात्मक काव्य के विविध रूपो की व्याख्या की।
संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कवि दर्शनीलाल शर्मा ने अपनी अनेक रचनाओं को सुनाया। शेरयार खॅंा उम्मेद सिंह वेचेन एवं लज्जाराम वर्मा ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत करते हुए करौली मे साहित्य मंच की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके साथ ही पंकज महेरा, भव्या शर्मा, पार्थ महेरा ने भी बाल कविताएं सुनाई। इस अवसर पर नवल किशोर माली, योगेश चतुर्वेदी, गायत्री सोनी, नरेश कुमार , पूरण महावर, केदार लाल, कल्याण प्रसाद सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।