आमजन सतर्क रहकर नई कोरोना गाईडलाईन की पालना करते हुए सुरक्षित रहेंः- जिला कलेक्टर

आमजन सतर्क रहकर नई कोरोना गाईडलाईन की पालना करते हुए सुरक्षित रहेंः-
जिला कलेक्टर
करौली, 22 मार्च। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिले वासियों की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए आमजन से अपील की है कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रणम रोकथाम हेतु जारी की गई नई गाईडलाईन का पालन सख्ती से करते हुए स्वयं को व अपने परिवार को सुरक्षित रखें।
जिला कलेक्टर सोमवार को कलेक्टेªट सभागार मे जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होने कहा कि जिले के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया है जारी की गई नई गाईडलाईन की सख्ती से पालना करवाना सुनिश्चित करें व लोगो को अधिक से अधिक जागरूक करें। उन्होने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कोरोना जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम जैसे पंेन्टिंग प्रतियोगिता, हस्ताक्षर अभियान, रैली, संगोष्ठी, सोशल मीडिया सहित अन्य जागरूता माध्यमो से आमजन को जागरूक करना सुनिश्चित करें एवं इसकी रिपोर्ट मय फोटोग्राफ्स जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार न जायंे इसलिये हर जरूरी सावधानी अपनायें।उन्होने इस संबंध मे समस्त शिक्षण संस्थानों के संचालको, सरकारी व निजी कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्षों, सार्वजनिक स्थलों, बसो मे यात्रा करने वाले यात्रियों सहित अन्य से भी मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंिन्सग बनाये रखने, हैंड सैनेटाईज करने सहित अन्य सावधानिया बरतने की अपील की है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन ंिसह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीना, डीएफओ रामानन्द भाकर, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रभातीलाल जाट, सीएमएचओ डॉ दिनेश मीना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, कृषि उप निदेशक रामलाल जाट, शिक्षा, रसद, पशुपालन ,सिचाई ,पीडब्लूडी, जलदाय, संाख्यिकी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।