प्यासी धरा और प्यासा गांव सोप-नादौती

प्यासी धरा और प्यासा गांव सोप
ग्राम सोप नादौती करौली की गांव का मानव जाति और मवेशियों की जीवनधारा पानी की किल्लत इतनी बढ़ चुकी है कि हम हमारे मवेशी तालाब का पानी पीने से बीमार से ग्रसित हो चुके हैं पीने को पानी नहीं है चंबल का पानी गांव के अंदर आ चुका है पर नहीं तो नल की व्यवस्था की गई है और ना ही तालाब के अंदर पीने के लिए पानी खोला गया है जिससे कि आवारा जीव जंतुओं को पीने के लिए पानी मिल सके हमारी मूलभूत आधार समस्याओं का हल हो सके जीव जंतुओं का गंदा पानी पीने से बीमारी से लगातार ग्रसित हो रहे हैं और मानव जाति नहाने से पूर्ण रूप में दाद खाज खुजली से ग्रसित हो चुके हैं पीने के लिए पानी नहीं 1000रुपए का टैक मंगवा कर पानी पी रहे हैं आखिर कब तक,,,,