बिना मास्क लगाए सामान बेच रहे दुकानदार और ग्राहक के चालान काटे-गुढ़ाचन्द्रजी

गुढ़ाचन्द्रजी।
कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए शनिवार को नादौती तहसीलदार हरसहाय मीणा ने कस्बे में बिना मास्क लगाए सामान बेच रहे दुकानदार और ग्राहक के चालान काटे और 26 सो रुपए के जुर्माना वसूल किया। नादौती तहसीलदार हरसहाय मीणा ने बताया कि सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के लोग निर्देश दिए गए हैं और लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की जा रही है। शनिवार को गुढ़ाचन्द्रजी कस्बे में बिना मास्क लगाए सामान बेच रहे दुकानदार और ग्राहकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दर्जनभर लोगों के चालान काटे और लोगों से 26 सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। टीम में शामिल उपखंड स्तरीय अधिकारियों ने दुकानदारों को बिना मास्क लगाए सामान नहीं बेचने और बिना मास्क लगाए आए ग्राहकों को सामान नहीं देने के निर्देश भी दिए। टीम ने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं किए जाने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।