एसडीएम नादौती ने कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन की पालना को लेकर बैठक आयोजित-गुढ़ाचन्द्रजी

गुढ़ाचन्द्रजी।
सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन की पालना को लेकर शनिवार को कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नादौती एसडीएम रामनिवास मीणा की अध्यक्षता में कस्बे के दुकानदारों की बैठक आयोजित हुई बैठक में एसडीएम मीणा ने दुकानदारों को कोरोनावायरस की शॉप पर पालना करने के निर्देश दिए गार्ड लाइन की अवहेलना करने पर संबंधित दुकानदार के प्रतिष्ठान को 2 दिन के लिए सील किया जाएगा वहीं अस्थाई दुकानदारों को 10 दिन की जेल विजय जाने की बात बताई रविवार को कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित दुकानदारों की बैठक में एसडीएम रामनिवास मीणा ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए दुकानदार मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें बिना मास्क लगाए दुकानदार सामान नहीं बेचे और बिना मां के लगाए आए लोगों को सामान भी नहीं दे तहसीलदार हरसहाय मीणा ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा बढ़ाया जाए सालाना की दरों की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना गार्डलाइन की अवहेलना करने पर संबंधित दुकानदार के प्रतिष्ठान को 2 दिन के लिए सील किया जाएगा वहीं स्थाई दुकानदार को 10 दिन के लिए अस्थाई जेल भेजा जाएगा बैठक में गुढ़ाचंद्रजी मुक्त ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के ग्रामीणों ने 45 वर्ष उम्र से ज्यादा के लोगों को अनिवार्य रूप से कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाए जाने की अपील की बैठक में सीबीआई हुकम चंद मीणा प्रिंसिपल सतीश जैन, दीपेन्द्र सिंह राजावत, सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह राजावत व्यापार मंडल अध्यक्ष राजू मोदी अग्रवाल समाज अध्यक्ष मुकेश गुप्ता सीपी जोशी राधे गुप्ता गुना वाले आदित्य जैमिनी हरिमोहन मंगल राशन डीलर उम्मेद सिंह और शिवलाल मीणा, वाडा सरपंच प्रतिनिधि शिवचरण बाड़ा राजपुर, विशंभर दयाल गोयल, विशंभर सोनी, पूरण मुद्गल, अमोलक जैन, डोबी पंचारी सहित कई लोग उपस्थित थे