छात्र संघर्ष समिति राजकीय महाविद्यालय नादौती को 12 गांव खटाना के पंच पटेलों ने दिया समर्थन

छात्र संघर्ष समिति राजकीय महाविद्यालय नादौती को 12 गांव खटाना के पंच पटेलों ने दिया समर्थन

नादौती- आज 12 गांव खटाना परिवार के पंच पटेलों की बैठक हुई बैठक में राजकीय महाविद्यालय कैमरी की समस्याओं को लेकर किए जा रहे तालाबंदी पर समस्याओं को छात्र संघर्ष समिति ने पंच पटेलों के सामने रखा छात्रों के दिए जा रहे धरने एवं तालाबंदी में पंच पटेलों ने पूर्ण रूप से समर्थन दिया वक्ताओं ने कहा कि छात्रों की समस्याएं का समाधान नहीं किया गया तो इस आंदोलन को उग्र किया जाएगा छात्र संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि महाविद्यालय में लंबे समय से रिक्त चल रहे है पदों की पूर्ति कर महाविद्यालय में कला वर्ग की 80 सीटें स्वीकृत कर महाविद्यालय विज्ञान संकाय खुलवाने की मांग की एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को नादोती बस स्टैंड से महाविद्यालय तक ग्रामीण बस सेवा चालू करवाने की मांग की एवं महाविद्यालय की पेयजल एवं विद्युत जैसी समस्याओं को भी सामने रखा खटाना परिवार के पंच पटेलों में मुरारीलाल नेता, हंसराज गुर्जर सरपंच ,मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कैप्टन रतन सिंह, प्रवक्ता सियाराम वकील, कैमरी सरपंच प्रतिनिधि अतरा गुर्जर, दयाराम गुर्जर ,पूर्व अध्यक्ष तुलसीराम खटाणा रामभरोसी व्याख्यात नरेश मास्टर शेरसिह इब्राहिमपुर सहित पंच पटेल मौजूद रहें इधर छात्र संघर्ष समिति के युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अखलेश खटाना ,एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष पवन खटाना ,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष केदार खटाना, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पुष्पेंद्र, छात्रसंघ सचिव अजय मीणा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हरिसुमिरन गुर्जर, राजेश खटाना सत्येंद्र खटाना, राकेश खटाना, प्रवेश गुर्जर ,देवेंद्र गुर्जर परमाल बोटू सहित मौजूद रहे