मोबाईल एप से सुलभ हुई ई-संजीवनी सेवाऐं-करौली

मोबाईल एप से सुलभ हुई ई-संजीवनी सेवाऐं
मोबाईल यूजकर्ता घर बैठे ले सकते हैं टेली.कसंल्टेशन सेवाऐंए रोग विशेषज्ञ देंगे उचित परामर्श
करौली, 5 अप्रैल। भारत सरकार द्वारा ई.संजीवनी मोबाईल एप तैयार की गई हैए जिसे अपने मोबाईल में डाउनलोड कर घर बैठे आसानी से टेली.कसंल्टेशन सेवाऐं सरलता और सुगमता से ली जा सकती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेषचंद मीना ने बताया कि प्रदेष में टेली.कसंल्टेषन सेवाऐं चिन्हित चिकित्सा संस्थानों पर चिकित्सके द्वारा दी जा रही है जिसमें तीन सौ से अधिक चिकित्सको को टेली.कसंल्टेषन सेवाओं को पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने टेली.कसंल्टेषन सर्विसेज को सरल और सुगम बनाने हेतू मोबाईल एप तैयार की गई है मोबाईल एप के माध्यम से घर बैठे ही मोबाईल यूजर चिकित्सक से टेली.कसंल्टेषन सेवाऐ ले सकता है।
ऐसे करें एप डाउन लोड
डॉ. मीना ने बताया कि ळववहसम चसंल ेजवत पर जाकर मेंदरममअंदपवचक के नाम से सर्च करें जहां मेंदरममअंदपवचक.छंजपवदंस ज्मसमबवदेनसजंजपवद ैमतअपबम खुलेगा, जिसे डाउन लोड कर घर बैठे आसानी से टेली .कसंल्टेषन सेवाऐं प्राप्त कर अपनी बीमारी का उपचार संबंधी जानकारी ले सकते हैं