मास्क लगाएं कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार न जायें-करौली

मास्क लगाएं कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार न जायें‘
करौली, 6 अप्रैल। राजस्थान में कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण से कोरोना का प्रभाव पुनः दिनों दिन बढता जा रहा है इस संबंध में आमजन को सुरक्षित रखने व बचाव के उपाय अपनाने हेतु जागरूक करने के उददेश्य से सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा तिपहिया वाहन से कोरोना से बचने व उपायो को अपनाने का संदेश दिया जा रहा है। जिससे करौली निवासी मास्क लगाने के प्रति जागरूक हों और मास्क को अपने दैनिक जीवनचर्या में शामिल करें जिससे की कोरोना से जीती जंग कही हम नहीं हारें।
सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना ने बताया कि सोमवार को जागरूकता वाहनों के माध्यम से तीन बड, शिकारगंज, इन्द्रा कॉलोनी, मंडरायल रोड, बसस्टैण्ड, यूनियन सर्किल, बडा बाजार सहित अन्य स्थानों पर घूमकर लोगो का जागरूक किया गया। इसी प्रकार मंगलवार को भी शहर में कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक व सतर्क रहते हुए बार बार हाथ धोए, मास्क का उपयोग करें, वेबजह घर से बाहर नही निकले, सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना करें, भीड भाड वाले इलाके में जाने से बचें आदि उपायों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से स्वयं का एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें।