बिना मास्क लगाए घूम रहे लोग और दुकानदारों पर कार्यवाही-गुढाचंद्रजी

गुढाचंद्रजी करौली जिलों में बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन सख्ती बरतता नजर आ रहा है। मंगलवार को तहसीलदार हरसहाय मीणा के नेतृत्व में टीम ने गुढ़ाचंद्रजी कस्बे में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोग और दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए 24 सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया। तहसीलदार हरसहाय मीना ने दुकानदारों को बिना मास्क लगाए पाए जाने पर प्रतिष्ठान सीज करने की चेतावनी भी दी है।
मंगलवार को नादौती तहसीलदार हरसहाय मीणा, नायब तहसीलदार मोहन लाल शर्मा, पटवारी मनमोहन बेरवा ओर विजय सिंह मीणा, पुलिस कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह और रविंद्र सिंह को टीम ने कस्बे में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोग और दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई की। टीम ने कस्बे के बस स्टैंड ओर सदर बाजार में बिना मास्क लगाए गए लोगों के चालान काटे तथा बिना मास्क लगाए सामान बेच रहे दुकानदारों पर जुर्माना वसूल की कार्यवाही की। टीम ने दर्जन भर लोगों के चालान काट कर 24 सौ जुर्माना वसूला और बिना मास्क लगाए सामान बेचते जाए पानी पर प्रतिष्ठान सील करने की व्यापारियों को चेतावनी भी दी। प्रशासन की कार्रवाई पर कस्बे के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।