कोरोना गाईड लाइन का पालन अवश्य करें करौली

कोरोना गाईड लाइन का पालन अवश्य करें
करौली, 7 अप्रैल। राजस्थान में कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण से कोरोना का प्रभाव पुनः दिनों दिन बढता जा रहा है इस संबंध में आमजन को सुरक्षित रखने व बचाव के उपाय अपनाने के लिये कोरोना गाईड लाइन का अवश्य पालन करें, मास्क लगाने के प्रति जागरूक हों और मास्क को अपने दैनिक जीवनचर्या में शामिल करें।
सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना ने बताया कि बुधवार को जागरूकता वाहनों के माध्यम से इन्द्रा कॉलोनी, तीन बड, मंडरायल रोड, शिकारगंज, बसस्टैण्ड, यूनियन सर्किल, बडा बाजार सहित अन्य स्थानों पर घूमकर लोगो का जागरूक किया गया। तथा आमजन को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक व सतर्क रहते हुए बार बार हाथ धोने, मास्क का उपयोग करने, वेबजह घर से बाहर नही निकलने, सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना करने, भीड भाड वाले इलाकों में जाने से बचने आदि उपायों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से स्वयं को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखने का संदेश दिया