राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना में स्वरोजगार लोन के लिए आवेदन आमंत्रित करौली

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना में स्वरोजगार लोन के लिए आवेदन आमंत्रित
करौली,7 अप्रैल। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन एन.यू.एल.एम के अंतर्गत बीपीएल चयनित परिवारों एवं गरीब शहरी परिवारों के सदस्यों जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय तीन लाख रुपये से कम हो व नगर परिषद क्षेत्र के निवासी हो को सस्ता ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
नगर परिषद करौली के आजीविका मिशन कार्यालय एन.यू.एल.एम शाखा में बेरोजगार व बीपीएल चयनित परिवारों और वह परिवार जिनकी आय तीन लाख से कम है उन परिवारों के 18 से 45 वर्ष तक के लोगों को इस योजना के अंतर्गत जो स्वयं का कोई उद्योग धंधा या अपने रोजगार के लिए कोई व्यवसाय या कोई भी कार्य अपने रोजगार के लिए करना चाहते हैं उनके लिए इस योजना में केवल 7 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा नियमित ऋण चुकाने वाले अभ्यर्थियों को सरकार की ओर से इस योजना द्वारा ब्याज अनुदान पर सब्सिडी राशि भी दी जाएगीद्य इसके लिए नगर परिषद करौली की आजीविका शाखा एन.यू.एल.एम में प्राइवेट बस स्टैंड पर आवेदन लिए जा रहे हैं, अतः ऐसे सभी पात्र आवेदक शीघ्र ही नगर परिषद कार्यालय करौली में जिला प्रबंधक आजीविका शाखा प्राइवेट बस स्टैंड के पास संपर्क कर निशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त करके शीघ्र ही इस योजना का लाभ उठाएं और अपनी आजीविका के लिए इस योजना में आवेदन जमा कराएं।