बालघाट शराब विक्रेता द्वारा शराब के ठेके पर रेट लिस्ट नहीं लगाने पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति-टोडाभीम

टोडाभीम

बालघाट शराब विक्रेता द्वारा शराब के ठेके पर रेट लिस्ट नहीं लगाने पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति।

टोडाभीम उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बालघाट में शराब विक्रेता द्वारा सरकार द्वारा दी जा रही विक्रय रेट से भी 25 से 30% ओवर रेट लेकर शराब बेची जा रही है जिससे ग्राम पंचायत बाल घाट पर क्षेत्र के लोगों को शराब लेने में 25 से 30% अधिक मूल्य चुकाना पड़ रहा है और ऐसा करने से शराब के विक्रेताओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टोडाभीम ओपन क्षेत्र की ग्राम पंचायत बालघाट में ओवर रेट शराब बेचने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है ग्राहकों में कानाफूसी होती नजर आ रही है । संवाददाता द्वारा राधेश्याम मीणा इस बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की बालघाट परिक्षेत्र में शराब विक्रेता द्वारा 25 से 40% तक ओवर रेट में शराब बेची जा रही है और कहा कि बेखौफ होकर खुलेआम शराब ब्लैक मे विक्रय की जा रही है और सरकार से मांग की है की सभी ठेकों पर उचित रेट लिस्ट होनी चाहिए जिससे ग्राहक भ्रमित ना हो। असंतुष्ट ग्राहकों ने इस बारे में के शराब के ठेकेदार से कहने का प्रयास किया लेकिन रेट लिस्ट नहीं होने के कारण शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों को आज तक की स्थिति में जिस रेट में भी शराब दी गई उस रेट में खरीदनी पड़ी है ऐसे में आबकारी विभाग पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। कोरोना काल के चलते हुए प्रथम बात तो यह है कि आम आदमी की जेब ढीली है उसके उपरांत भी शराब के ठेकेदारों द्वारा प्रिंट रेट पर शराब बेचने के बजाय 40% तक ओवर रेट में शराब बेची जा रही है।