प्रशिक्षकों ने दिया 10 पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाये जाने का शपथ पत्र करौली

प्रशिक्षकों ने दिया 10 पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाये जाने का शपथ पत्र
करौली,9 अप्रैल। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी करौली द्वारा प्राथमिक चिकित्सा उपचार प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले, प्रशिक्षणार्थियों को महामहिम राष्ट्रपति महोदय की ओर से जारी किये जाने वाले प्राथमिक चिकित्सा उपचार प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र डागुर हॉस्पीटल हिण्डौन सिटी में पूर्ण सावधानी से मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिग को ध्यान में रखते हुए वितरित किये गये। प्रशिक्षणार्थियों ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बचाव हेतु अपने आप को कोरोना वॉरियर्स के रूप में तन, मन, धन से सेवार्थ समर्पित करने एवं दस पात्र व्यक्तियों को प्रेरित कर वैक्सीन लगवाये जाने का वचन देकर शपथ पत्र प्रस्तुत किये है।
प्रशिक्षण प्रभारी वर्धमान जैन ने बताया कि उक्त शपथ पत्रों को जिला कलक्टर को अग्रेषित किया जायेगा, कोरोना से बचाव हेतु रेड क्रॉस के वांलेटियर सौरभ शर्मा ने वैक्सीन लगवाये जाने का प्रचार प्रसार करने एवं अपने साथियों से उक्त शपथ भरवाकर दिलाये जाने का विश्वास दिलाया, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले शेष प्रशिक्षणार्थी अपना प्रमाण पत्र 7891570322 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।