चोरों ने मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी पार- गुढ़ाचन्द्रजी

गुढ़ाचन्द्रजी।
कस्बे के धारवाड़ वास में बुधवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चुरा ले गए। गुरुवार सुबह किराएदार नव विवाहित अध्यापिका के आने पर मकान का मुख्य दरवाजे का लॉक टूटा दिखने पर चोरी का पता चला। अध्यापिका ने अंदर जाकर देखा तो सभी कमरों के ताले टूटे हुए मिले और सामान बिखरा पड़ा था मकान में चोरी की सूचना लगते ही चेहरा लोगों की भीड़ जमा हो गई सूचना पर चौकी प्रभारी भंवर सिंह कर्दम और ना दोनों थाना प्रभारी वीर सिंह गुर्जर घटनास्थल पर पहुंचे और चोरी हुए सामान के बारे में विस्तार से जानकारी एक माह में कस्बे में चार चोरी होने पर लोगों ने पुलिस के सामने विरोध जताया और शीघ्र चोरी के खुलासे की मांग की गुढ़ाचंद्रजी चौकी प्रभारी भंवर सिंह कर्दम ने बताया कि कस्बे के खारवाड़े बास में ताराचंद जैन का मकान है ताराचंद जैन अपने परिवार के साथ जयपुर रहता है और मकान में एक अध्यापक और अध्यापिका को किराए से रहते हैं। अध्यापिका रेखा मीना सोमवार को चार दिन के अवकाश पर्वअपने गांव गांवड़ी श्री महावीरजी चली गई थी तथा किरायादार अध्यापक रमाकांत शर्मा अपने गांव चला गया था। गुरुवार को सुबह अध्यापिका के आने पर चोरी का पता चला चोरों ने मकान के तीन कमरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने अध्यापिका रेखा मीणा के कमरे में रखें 4 लाख कीमत के सोने के मंगलसूत्र चैन और चांदी के पायल सहित नगदी, अध्यापक रमाकांत शर्मा के कमरे से 3 हजार की नगदी ओर मकान मालिक के कमरे की आलमारी तोड़कर चुरा ले गए। सूने मकान में चोरी की सूचना लगते ही सैकड़ों लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी जिस पर चौकी प्रभारी भंवर सिंह कर्दम और थाना प्रभारी वीर सिंह गुर्जर मौके पर पहुंचे और चोरों द्वारा चोरी किए गए सामान की अध्यापिका और अध्यापक के विस्तार से जानकारी ली। कस्बे में लगातार हो रही चोरियों के विरोध में कस्बे के लोगों ने पुलिस के सामने विरोध दर्ज कराया और शीघ्र चोरी के खुलासे की मांग की। थाना प्रभारी वीर सिंह ने लोगों को चोरी पर अंकुश लगाने और शीघ्र ही चोरों को पकड़े जाने का आश्वासन दिया।