प्रभारी मंत्री ने किया ’’मास्क और दूरी, बचाव के लिए जरूरी’’ स्टीकर का विमोचन

प्रभारी मंत्री ने किया ’’मास्क और दूरी, बचाव के लिए जरूरी’’ स्टीकर का विमोचन
प्रभारी मंत्री ने कोविड-19 के तहत जिले में किए गए प्रबन्धन के बारे में विस्तार से चर्चा करने के पश्चात सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग जयपुर के निर्देशानुसार कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा खतरनाक है इसके लिए मास्क और दूरी बचाव के लिए जरूरी विषय स्टीकर का विमोचन किया। स्टीकर में लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि मास्क नहीं लगाने से तथा बात करने से 90 प्रतिशत खतरा संक्रमण होने का बढ जाता है। अगर एक व्यक्ति मास्क लगाता और दूसरा मास्क नहीं लगाता है और बात करता है तो संक्रमण का खतरा 30 प्रतिशत रहता है अगर मास्क लगाकर बात करता है तो संक्रमण का खतरा 5 प्रतिशत रह जाता है ओर अगर दोनों व्यक्ति मास्क लगाकर बात करने से 1.5 प्रतिशत संक्रमित होने का खतरा रहता है। अगर व्यक्ति मास्क लगाकर दो गज दूरी बनाएं रखता है तो संक्रमित होने का खतरा शून्य हो जाता है।
स्टीकर में 45 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वाले व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाने व मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 30 अप्रेल 2021 तक रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। स्टीकर सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय करौली द्वारा मुद्रित कराकर जिले के प्रमुख स्थानों, सरकारी कार्यालयों एवं गली मौहल्लों में वितरित कर चस्वा करवाए जा रहे हैं। विमोचन के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा, उप वन संरक्षक अजय चित्तोडा एवं डॉ. रामानन्द भाकर, एडीएम सुदर्शनसिंह तोमर, सीईओ जिला परिषद शिवचरण मीणा, एडिशनल एसपी प्रकाशचन्द, सीएमएचओ डॉ. दिनेश मीणा, उप निदेशक आईसीडीएस प्रभातीलाल जाट, एसडीएम करौली देवेन्द्रसिंह परमार, टोडाभीम दुर्गाप्रसाद मीणा सहित उद्योग, रसद, श्रम, शिक्षा, खेल, जलदाय, विद्युत एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।