उप तहसील बालघाट के कस्बे में जिम्मेदार नहीं निभा रहे हैं जिम्मेदारी।

उप तहसील बालघाट के कस्बे में जिम्मेदार नहीं निभा रहे हैं जिम्मेदारी।

जन अनुशासन पखवाड़े की गाइड लाइन के अनुसार मेडिकल फल सब्जी किराना इत्यादि दुकानों का भले ही अलग-अलग समय निर्धारित किया हो गया हो लेकिन बालघाट में जिम्मेदारों की साफ तौर से पोल खुलती नजर आ रही है आपकी जानकारी के लिए बता दें हैं की टोडाभीम उपखंड की ग्राम पंचायत बालघाट में उप तहसील कार्यालय एवं पुलिस थाने के महज लगभग 300 मीटर पर मीट की दुकान आधी शटर खोलकर खुली हुई साफ तौर पर दिखाई पढ़ रही है और जानकारी के लिए बताएं लगभग 400 से 500 मीटर पर प्रेस की दुकान तथा ढाई सौ से 300 मीटर पर मोटरसाइकिल मिस्त्रियो की दुकान आपको खुली हुई दिखाई दे जायेगी ,। अब आपको अंदर मार्केट की तरफ हो का हाल बताते हैं कि जैसे ही प्रशासन की गाड़ी बाजार में घुसने लगती है उससे कुछ क्षण पहले ही कुछ दुकानदार दुकानों को बंद करते नजर आ जाएंगे । क्षेत्र में बालघाट की स्थिति बहुत ही भयावह बनी हुई है । 10 से 5 व्यक्ति यदि कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए तो बालघाट में आमजन के स्वास्थ्य को खतरा उत्पन्न हो सकता है इसलिए समय रहते बालघाट प्रशासन को इस तरफ ध्यान आकर्षण करना चाहिए और अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए निर्धारित समय में ही दुकानों पर सोशल डिस्टेंस की पालना करवानी चाहिए जिससे आमजन के स्वास्थ्य को खतरा उत्पन्न ना हो सके
बालघाट का लगभग सभी दुकान अपने निर्धारित समय में खुल रही हैं तो चंद दुकान है निर्धारित समय में क्यों नहीं खुल रही है इसलिए जिम्मेदारों पर भी यह सवाल खड़ा उत्पन्न हो रहा है कि आखिर ऐसा भेदभाव क्यों किया जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल मीट की दुकान पर खड़ा होता नजर आ रहा है बालघाट थाने से लगभग 300 से 400 के मध्य में मीट की दुकान चलाई जा रही हैं दूसरी तरफ बालघाट बड बस स्टैंड भी है और तीसरी बात कोरोना की वजह से इस समय विद्यालय बंद है तो इसका मतलब यह नहीं 200 मीटर नजदीक में इस प्रकार की दुकान खोली जाए।