ईवीएम के संबंध में  दिशा निर्देश जारी-करौली

ईवीएम के संबंध में  दिशा निर्देश जारी
करौली, 7 दिसम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग के घोषित कार्यक्रम के अनुसार नगर निकाय आम चुनाव 2020 के लिये नगर परिषद करौली के चुनाव हेतु ईवीएम तैयार करने के संदर्भ में  7 दिसम्बर सोमवार को रिटर्निंग अधिकारी(एसडीएम) के निर्देशन में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी कार्मिको  को ईवीएम सहायक प्रभारी महेश बाबू गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त मल्टीपोस्ट सिंगल वोट ईवीएम मशीनों की तैयारी हेतु नई गुलाबी रंग की ईवीएम मंे कन्ट्रोल यूनिट को क्लीयर करना है।इसके बाद केन्डीडेट सैट किया जाना है।इसके बाद बैलेट युनिट में पिंक पेपर सील लगाने, एसडीएमएम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण मे रिटर्निग अधिकारी ने समस्त कार्मिकों को बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त पिंक ईवीएम पहली बार चुनाव कार्य में  उपयोग मे ली गई है इस संबंध में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिये।