धर्मगुरूओं के साथ बैठक आयोजित कर जिला कलेक्टर ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश करौली 

धर्मगुरूओं के साथ बैठक आयोजित कर जिला कलेक्टर ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश करौली
कोरोना संक्रमण के लगातार बढते हुए मामलों को ध्यान मे रखते हुए जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सोमवार को धर्मगुरूओं के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।जिससे कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोडा जा सकें।जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है।लेकिन कोरोना पर जीत पाने के लिये आमजन द्वारा लॉकडाउन व नियमों की सख्ती से पालना कर सतर्क व जागरूक रहना भी अतिआवश्यक है। ऐसे मे जिला कलेक्टर ने अपील की है कि आमजन कोरोना संक्रमण के खतरे का समझते हुए लापरवाही नही बरते, भीड एकत्रित नही करे, बार बार हाथों को धोये, मास्क का उपयोग करे, अतिआवश्यक होने पर घर से बाहर निकले व लॉकडाउन की सख्ती से पालना कर स्वयं को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें।इस संबंध मे धर्मगुरूओं ने जिला कलेक्टर को नियमों की सख्ती से पालना करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान उपख्ंाड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार, हाजी रूख्सार अहमद, अमीनुददीन खान, डॉ मकसूद अहमद, सैयद फजले अहमद, मुफ्ती इस्लाम साहब, हाफिज अब्दुल्ला, मोहम्मद जिया उल हक, मौलाना इलियाज, मौलाना शफीउददीन, मुफ्ती साजिद सहित अन्य उपस्थित रहे।
3