युवा संघर्ष समिति, टोडाभीम द्वारा कोरोना महामारी को लेकर जागरूक किया

#युवा_संघर्ष_समिति #टोडाभीम द्वारा किसान आंदोलन में निरंतर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ साथ वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए समिति के तत्वाधान में दिनांक 24 व 25 मई, 2021 को तहसील टोडाभीम क्षेत्र के पुलिस थाना टोडाभीम व बालघाट, गांव मान्नोज, शहराकर मोड़, दादानपुर , मोनापुरा, सादपुरा, टोड़ी खोहरा, राजौर मोड़, पदमपुरा, बेरोज, नांद गोरड़ा, तिमावा, कमालपुरा, नांगल, पहाड़ी, शेखपुरा, तुमापुरा, किरवाडा, राणोली, महस्वा, माचडी, जेसणी, खेड़ी व ढाणियों में कोरोना महामारी के संबंध मे लोगो को जागरूक किया गया तथा जरुरतमंद लोगों को 10 हजार कपडे के मास्क, 100 लीटर सेनेटाइजर व 50 गरीब जरुरतमंद गाडियां लौहार परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया गया, राशन सामग्री मे प्रत्येक परिवार को 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो मिक्स दाल शामिल कर वितरण किया गया (समिति को टोडाभीम के आसपास लगभग 50 गाडियां लौहार गरीब परिवारों की जानकारी मिली थी) आवश्यकतानुसार समिति द्वारा गरीब जरुरतमंद परिवारों, सदस्यों के लिए जनहितकारी कार्य जारी रहेगा।
युवा संघर्ष समिति, टोडाभीम के सभी सदस्यों द्वार किए जा रहे बहुत ही सराहनीय जनहितकारी कार्यों के लिए सभी सदस्यों को बहुत बहुत धन्यवाद
युवा संघर्ष समिति
टोडाभीम