जून माह में मिलेगा 10 किलोग्राम प्रति यूनिट के हिसाब से गेंहू – करौली

जून माह में मिलेगा 10 किलोग्राम प्रति यूनिट के हिसाब से गेंहू
करौली, 2 जून। जिला रसद अधिकारी रामसिहं मीना ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत चयनित परिवारों को माह जून 2021 में दस किलोग्राम प्रति यूनिट के हिसाब से गेंहू का वितरण किया जायेगा। जिसमें पांच किलोग्राम प्रति यूनिट गेंहू राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत बीपीएल व स्टेट बीपीएल को एक रूपया व अन्तोदय परिवारों को 35 किग्रा गेंहू प्रति राशन कार्ड एक रूपया, तथा एपीएल अन्य पात्र परिवारों को 2 रूपया प्रति किग्रा की दर से दिया जावेगा एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित समस्त परिवारों को 5 किग्रा प्रति यूनिट की दर से 1 जून से निशुल्क वितरण किया जावेगा समस्त उचित मूल्य दूकानदारों द्वारा कोविड-19 गाईडलाईन की पालना किया जाना सुनिश्चित करेंगे। राशन डीलर द्वारा कम गेहूं देने पर संबंधित प्रर्वतन निरीक्षक को या जिला रसद अधिकारी कार्यालय करौली के दूरभाष संख्या 07464-250369 पर संपर्क कर सकते है।