Aaspatal.com के को-फाउंडर चंचल राज ने किए कंसंट्रेटर और मास्क भेंट – करौली

Aaspatal.com के को-फाउंडर चंचल राज ने किए कंसंट्रेटर और मास्क भेंट
करौली
कोरोना महामारी और तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए, करौली जिले के सोप गांव के निवासी चंचल राज और राम राज मीणा ने आरोग्य सेवा संस्था की मदद से करौली सरकारी हॉस्पिटल को 480 KN95, दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और दो पावर यूनिट भेंट की।
चंचल राज मीणा आईआईटी दिल्ली और आईआईएम से ग्रेजुएट हैं और अभी गांव गांव में बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए aaspatal.com स्टार्टअप चला रहे हैं। जिसमें वो नर्सेज को अपने गांव में 100% लीगल तरीके से क्लिनिक चलाने और अपनी आय बढ़ाने की टेक्नोलॉजी और सर्टिफिकेट देते हैं। उनका नर्स ऐप राजस्थान के कई गांवों के नर्स क्लिनिक में डॉक्टर से वीडियो कंसल्टेंसी उपलब्ध करा रहा है। उनका उद्देश्य देश के हर गांव में एक एक नर्स के माध्यम से स्वास्थ्य क्रांति लाने का है। इसकी जानकारी के लिए वो आए दिन aaspatal के फेसबुक पेज पर नर्सेज के लिए लाइव वेबिनार होस्ट करते हैं।
करौली सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश चंद मीणा को ये कंसंट्रेटर भेंट करते हुए उन्होंने अपनी इस पहल के बारे में भी उन्हें अवगत कराया और बात चीत की।