बैंक ऑफ बडौदा द्वारा विशाल कृषक सम्मान शिविर का आयोजन – करौली

बैंक ऑफ बडौदा द्वारा विशाल कृषक सम्मान शिविर का आयोजन
करौली, 23 जून। जिला अग्रणी प्रबंधक अमर सिंह ने बातया कि बैंक ऑफ बडौदा भरतपुर क्षेत्र द्वारा 22 जून मंगलवार को बीएसवीएस करौली कार्यालय मे विशाल कृषक सम्मान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे क्षेत्रीय प्रमुख भरतपुर क्षेत्र शिवराम मीना ने शिविर मे मौजूद किसानों को बैंक अनेक योजनाओं की जानकारी दी जिनमे प्रमुख है किसान क्रेडिट कार्ड, तत्काल ऋण, पशुपालन हेतु ऋण, मोबाईल हेतु ऋण, शौचालय निर्माण हेतु ऋण तथा सामाजिक सरोकार की विभिन्न योजनायें जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम जीवन सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित अन्य शामिल है। मोबाईल ऋण पर चर्चा करते हुए क्षेत्रीय प्रमुख ने बताया कि किसान कैसे घर बैठे डिजिटल बैंकिग की सहायता से बैंकिग के कार्य कर सकते है।
शिविर मे क्षेत्रीय प्रमुख ने 110 खातों मे 2.53 करोड रू के समझौता प्रस्ताव मंजूर कर किसानों को ऋण से मुक्त कर सम्मानित किया और किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान सुझाएं।शिविर मे बैंक ऑफ बडौदा की करौली जिले की 15 शाखाओं के शाखा प्रमुखों ने भाग लिया शिविर मे भरतलाल मीना, सीएल मीना, बीएल मीना, अजीत सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।