अधिकारी व कर्मचारी पात्र व्यक्ति तक लाभ पहूंचाने के लिये सक्रिय रहकर कार्य करेंः- जिला कलेक्टर – करौली

वीसी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित
अधिकारी व कर्मचारी पात्र व्यक्ति तक लाभ पहूंचाने के लिये सक्रिय रहकर कार्य करेंः- जिला कलेक्टर
करौली, 30 जून। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि जिले मे संचालित विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहूंचानें के लिये जिला व ब्लॉक स्तर अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करंे, जिससे गांव गांव, ढाणी मे रह रहे पात्र आम आदमी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके एवं उन्हे किसी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पडें।
जिला कलेक्टर बुधवार को वीसी के माध्यम से जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होने कहा कि कोरोनाकाल मे जिनके माता पिता की मृत्यू हो चुकी है उन अनाथ बच्चों व विधवा महिलाओं को पात्रता के अनुसार ग्रामीण व शहरी क्षेत्र मे मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के तहत लाभान्वित करवायें।इसके अलावा उन्होने विभिन्न संचालित योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
जल जीवन मिशनः– जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए बताया कि जिले मे अब तक 202 गांवों मे योजना स्वीकृत हो चुकी है जिससे आमजन कीे पेयजल की समस्या का निस्तारण हो सकेगा। इस संबंध मे संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को गांव मे आमजन को कुल राशि का 10 प्रतिशत सामुहिक सहभागिता के प्रति जागरूक करने के भी निर्देश दिये एवं इसकी समय समय पर मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिये है।
टाईड फंडः– जिला कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से 15वें वित्त आयोग के संबंध मे समस्त उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारियो को निर्देश दिये है कि टाईड फंड की कुल राशि का 50 प्रतिशत का उपयोग स्वच्छता व खुल मे शौच मुक्त के रखरखाव, पीने के पानी की आपूर्ति, वर्षा जल संचयन एवं जल पुर्नचक्रण के लिये किया जाना है व शेष 50 प्रतिशत का उपयोग विद्यालय भवन, आंगनबाडी भवन, ग्राम पंचायत भवन एवं स्वास्थ्य संस्थाओं मे बिजली कनेक्शन, भूजल फिजिविलीटी, संस्थाओं द्वारा वित्तीय भार वहन करने की क्षमता के बिन्दुओं को ध्यान मे रखते हुए महानरेगा, जल जीवन मिशन व अन्य विभागीय योजनाओं से कन्वर्जन करते हुए स्वीकृत करवाये जाने हेतु निर्देश जारी किये है। इसके अलावा जिला कलेक्टर ने बिजली कनेक्शन, भूजल फिजिविलीटी, संस्थाओं द्वारा वित्तीय भार वहन करने की क्षमता के बिन्दुओं के आधार पर समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं, ग्राम पंचायत भवन, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों मे सिंगल फेज अथवा वर्तमान मे मौजूद हैण्डपम्प, मोटर एवं टंकी लगाकर लाभान्वित करने के निर्देश दिये है। उन्होने उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय, आंगनबाडी केन्द्र जहां पेयजल विहिन विद्यालय भवन, पेयजल विहिन आंगनबाडी केन्द्र, पेयजल विहित ग्राम पंचायत भवन, पेयजल विहिन स्वास्थ्य संस्थान बिन्दुओं के मध्येनजर कार्यवाही संभव नही हो वहा हैण्डपंप अथवा जल जीवन मिशन, जनता जल योजना के तहत प्राथमिकता से स्वीकृत कर लाभान्वित करने के निर्देश दिये है।
कोविड 19 के टीकाकरण की गति को बढायेंः– जिला कलक्टर ने वी.सी के माध्यम से समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी दिनों मे इस बीमारी से बचने के लिये 18 वर्ष व 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को शत प्रतिशत टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें एवं 18 वर्ष से अधिक आयु वालो को समझायें के अपने परिवार वालांे माता पिता आस पडोस व अन्य लोग भी अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने के लिये जागरूक करें, जिससे इस बीमारी से बचा जा सके। उन्होंने इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को समन्वय स्थापित करते हुए इस लक्ष्य को प्राप्त करने एवं इस संबंध में स्कूल के छात्र छात्राओं से अपील कर अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करने के निर्देश दिये है।
घर घर औषधि वितरण योजनाः– जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने वीसी के माध्यम से बताया कि 15 जुलाई से जिले मे घर घर औषधि वितरण योजना के तहत 8-8 पौधे प्रति परिवार औषधि पौधों का वितरण किया जायेगा। योजना मे करौली जिले के 2 लाख 62 हजार परिवारों को चिन्हित किया गया है। इस संबंध मे समस्त उपखंड अधिकारी कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत औषधि पौधोे की पौधशालाएं विकसित कर तुलसी गिलोय, अश्वगंधा, कालमेद्य पौधे नर्सरी से उपलब्ध करवायें जायेंगे।
खरीफ की फसलः-जिला कलेक्टर ने खरीफ फसल के संबंध मे किसानों को खाद बीज की पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित करने, कीटनाशक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, बीज प्रदर्शन के संबंध मे जानकारी देने एवं कस्टम हायरिंग केन्द्रों के बारे मे किसानों को जागरूक करने के संबंध मे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये एवं वर्षा से पूर्व आवश्यक तैयारिया करने के निर्देश भी दिये है।
सिलिकोसिस समीक्षाः-जिला कलेक्टर ने सिलिकोसिस प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करने के लिये श्रम, खनिज व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये एवं ब्लॉक स्तर पर उपख्ंाड अधिकारी की अध्यक्षता मे होने वाली बैठको का समय पर आयोजित करने के भी बात कही। इसके अलावा उन्होंने आगामी वर्षा से पूर्व नदी नालों की साफ- सफाई करने, मड पंपों की मरम्मत करने, बांधो की रखरखाव के संबंध मे पूर्णतः तैयार रहने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
बैठक मे अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, जिला परिषद सीईओ शिवचरन मीना, जिला परिवहन अधिकारी नरेश बसवाल, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, सीएमएचओं डॉ दिनेश मीना सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें