लालारामपुरा फीडर की विधुत आपूर्ति 24 घण्टे से अधिक रही ठप, फीडर इंचार्ज को हटवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन – टोडाभीम

लालारामपुरा फीडर की विधुत आपूर्ति 24 घण्टे से अधिक रही ठप, फीडर इंचार्ज को हटवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

टोडाभीम उपखंड की ग्राम पंचायत सिंघनिया के गांव लालाराम का पुरा में फीडर इंचार्ज की लापरवाही के कारण 24 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहने से नाराज ग्रामीणों ने फीडर इंचार्ज को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की है, ग्रामीण मुकेश, टीकाराम, बृजेंद्र, हरज्ञान,प्रकाश मीना सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि लालारामपुरा फीडर इंचार्ज रामराज बैरवा की लापरवाही के कारण पिछले 24 घंटे से अधिक तीन फेस विद्युत आपूर्ति ठप हुई है जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल किल्लत सहित अन्य कार्यों के लिए भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि कल विद्युत आपूर्ति विधुत लाइन में फाल्ट आने के कारण ठप हो गई थी जो 24 घंटे निकल जाने के बाद भी ठीक नहीं हो पाई तथा फीडर इंचार्ज को इसके बारे में जानकारी तक नहीं थी, यहां आपको बता दें कि लाला रामपुरा की विद्युत आपूर्ति ठप होने की जानकारी फीडर इंचार्ज को दी गई तो उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति चालू है जबकि विद्युत आपूर्ति विगत 24 घंटों से ठप पड़ी थी जिससे फीडर इंचार्ज की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है

यह भी पढ़ें :   जिले के विभिन्न चिकित्सालय व औषधालयों में पिलाया गया काढा करौली

अधिकांश समय विधुत आपूर्ति रहती है ठप :-

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि फीडर इंचार्ज गंगापुर सिटी में रहता है यदि किसी कारणवश उनकी विधुत लाइन ठप हो जाती है तो वह दूसरे दिन आकर फाल्ट निकालता है जिससे कई बार तो दो दो दिन तक विद्युत आपूर्ति बंद रह जाती है परंतु इतना सब कुछ होने के बाद भी विद्युत निगम के अधिकारी ग्रामीणों की समस्या के प्रति संवेदनशील नहीं है, ग्रामीणों ने फीडर इंचार्ज रामराज बैरवा के खिलाफ प्रदर्शन कर उसे लालारामपुरा फीडर से हटाने की मांग की है

यह भी पढ़ें :   दुकानों से एवं चौपहिया वाहनों की चोरी करने वाली शातिर गैंग का खुलासा करते हुये पॉच गिरफ्तार - सपोटरा

इन गाँवो की विधुत आपूर्ति रही ठप:-

रविवार को लालाराम का पुरा विद्युत लाइन में फाल्ट आ गया था जिसे फीडर इंचार्ज ने समय पर ठीक नहीं किया जिसके कारण लालाराम का पुरा, कंवरपुरा, मोसलपुरिया का पुरा सहित 3 गांव की विद्युत आपूर्ति 24 घंटे से अधिक समय के लिए ठप रही जिसके कारण ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा

फीडर इंचार्ज को हटायेंगे:-

यदि फीडर इंचार्ज ने लापरवाही बरती है तो जांच करा कर फीडर इंचार्ज को हटाने की कार्यवाही की जाएगी- जनकराज मीना सहायक अभियंता विद्युत निगम नागल शेरपुर

देखें  वीडियो