हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश – करौली

राजस्थान के इस इलाके की महिलाएं शौक पुरा करने के लिए फंसाती थी लोगो को – करौली

करौली पुलिस ने सोमवार को हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना व दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है.गिरोह में शामिल महिलाओं ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कोरोना संकट के चलते कोई काम नही मिलने और हाई प्रोफाइल जिंदगी जीने तथा महंगे शौक पूरे करने के लिए हनी ट्रैप षड्यंत्र में पैसे वाले लोगों को फंसाकर रुपए कमाने की बात स्वीकार की है।

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा हनी ट्रैप मामले का खुलासा करते हुए बताया कि करौली कोतवाली पुलिस, जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना प्रकाश मीणा पुत्र कजोडया मीणा निवासी गेरई थाना सपोटरा, रम्मूलाल पुत्र मूलाराम मीणा निवासी नांगल सुल्तानपुर थाना बालाघाट जिला करौली साथ ही गिरोह में शामिल 2 महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 11 जुलाई को पुलिस थाना कोतवाली पर एक परिवादी द्वारा आरोपी प्रकाश मीणा, रम्मू मीणा, तथा दो महिलाओं द्वारा हनी ट्रैप के मामले में फंसाकर वीडियो वायरल करने और बलात्कार का प्रकरण दर्ज कराने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग करने का प्रकरण दर्ज करवाया.पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना को गंभीरता से देखते हुए स्वयं के सुपर विजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद के नेतृत्व में रामेश्वर दयाल मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोतवाली करौली यातायात प्रभारी टीनू सोगरवाल उप निरीक्षक जिला स्पेशल टीम के रविंद्र सिंह हेड कांस्टेबल एवं चुनिंदा पुलिसकर्मियों की टीम का गठन कर आरोपियों की शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तारी दिशा निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें :   टोडाभीम-विधायक पी आर मीना रहे नादौती के दौरे पर कई कार्यक्रमो में लिया हिस्या

गठित टीम ने गिरफ्तारी के लिए बिछाया जाल।

हनी ट्रैप गिरोह के द्वारा 10 लाख रूपए की मांग करने का मामला सामने आने पर गठित टीम के द्वारा गिरोह के द्वारा मांगी जा रही 10 लाख रुपए की मन का सत्यापन किया गया तथा गठित टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चारों तरफ जाल बिछा दिया।
और पीड़ित व्यक्ति को आरोपियों द्वारा बताए गए स्थान पर पैसे देने के लिए भेजा जहां पर जैसे ही आरोपियों ने पीड़ित से रुपए प्राप्त किए तो जाल बिछा कर बैठी हुई पुलिस टीम ने गिरोह के मुख्य सरगना सहित सभी आरोपियों को दबोच लिया।

यह भी पढ़ें :   जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी सहित राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों ने लगवाया टीका

हाई प्रोफाइल जिंदगी जीने के लिए रचा था षड्यंत्र।

गिरोह के मुख्य सरगना प्रकाश मीणा मुख्य सहयोगी महिलाओं ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनको हाई प्रोफाइल जिंदगी जीने तथा महंगे शौक पूरे करने के लिए पैसों की आवश्यकता थी.लेकिन कोरोना के चलते उनके पास कोई रोजगार उपलब्ध नहीं होने के कारण उनके शौक पूरे नहीं हो पा रहे थे.जिस पर दोनों ने मिलकर ऐसी योजना बनाई कि जल्द से जल्द इनके पास पैसे आ जाए और षड्यंत्र रचकर किसी पैसे वाले व्यक्ति को फसाने की योजना बनाई.

योजना के तहत प्रकाश ने अपने दोस्त को इस षड्यंत्र में फंसा लिया और उसका वीडियो वायरल करने तथा बलात्कार का प्रकरण दर्ज कराने की धमकी देकर उससे 10लाख रुपए की मांग की गई.पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह द्वारा अन्य लोगों को हनीट्रेप का शिकार बनाये जाने के बारे में गहनता से पुछताछ की जा रही है.हनीट्रेप के मामले के पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद ईनाम मय प्रशंसा पत्र से पुरुष्कृत किया जावेगा.

देखें  वीडियो