मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के तहत विधवा हुई महिलाओं को जिला कलक्टर ने सौपी आर्थिक सहायता – करौली

मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के तहत विधवा हुई महिलाओं को जिला कलक्टर ने सौपी आर्थिक सहायता
करौली, 19 जुलाई। करौली के 24 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के दौरान जिले में काफी परिवारों ने अपने परिजनों को खो दिया, जिसको राज्य सरकार ने गंभीरता से लेते हुऐ, मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के तहत ऐसे परिवारों को आर्थिक सहायता योजना के तहत 1-1 लाख रूपये विधवा महिलाओं को दिये जाने के क्रम में सोमवार को करौली जिले की लगभग 15 से अधिक महिलाओं को एक-एक लाख रूपये के स्वीकृती पत्र सौंपे, यह राशि सीधे उनके खाते में जमा करायी जा चुकी है, राशि प्राप्त होने की सूचना भी लाभार्थियों से ली गई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, उपखंड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार, नगरपरिषद सभापति के प्रतिनिधी एवं मनोनीत पार्षद अमीनुद्दीन खान, सीओ जिला परिषद् शिवचरण मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिले में 37 महिलाओं को सौंपी मुख्यमंत्री कोरोना सहायता राशि
मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के तहत 37 विधवा महिलाओं एवं उनके 41 बच्चों को मुख्यमंत्री कोरोना सहायता राशि वितरित की गई, इनमें हिण्डौन से श्रीमति रजनी, श्रीमति रीना देवी, श्रीमति उषा, श्रीमति ओमवती, करौली से श्रीमति मूलो जोगी, श्रीमति राजकुमारी(स्वर्गीय श्री संजय जाटव), श्रीमति ममता देवी, श्रीमति लखनवाई, श्रीमति केसर,, श्रीमति राजकुमारी ( स्वर्गीय श्री बच्चू सिंह प्रजापत), श्रीमति गुलाब देवी, श्रीमति त्रिवेणी देवी, श्रीमति सुमरता, श्रीमति रेणु, श्रीमति प्रेमचतुर्वेदी, श्रीमति आशा प्रजापत, श्रीमति हेमलता गुप्ता, श्रीमति विमला, श्रीमति अनुराधा एवं श्रीमति पिंकी सोनी, मंडरायल से श्रीमति अनीता, श्रीमति मनीषा, मासलपुर से श्रीमति प्रेमवती, श्रीमति राजरानी, नादौती से श्रीमति राजकुमारी मीणा, श्रीमति ममता देवी, सपोटरा से श्रीमति मुबीना, श्रीमति विशाखा, श्रीमति रूमाली देवी, श्रीमहावीरजी से श्रीमति लक्ष्मी, व टोडाभीम से श्रीमति अनीता देवी, श्रीमति मुनेशीदेवी, श्रीमति बतख देवी, श्रीमति सुशीला देवी, श्रीमति कश्मीरा, श्रीमति रिंकी व श्रीमति मुकेशी बाई मीना को एक-एक लाख रूपये के सहायता राशि के स्वीकृति पत्र सौंपे एवं सभी के बैंक खाते में राशि हस्तांन्तरित कर दी गई।