भारी वर्षा होने के कारण नदी नाले व अन्य भराव वाले क्षेत्रो में नही जायेः- जिला कलेक्टर करौली

भारी वर्षा होने के कारण नदी नाले व अन्य भराव वाले क्षेत्रो में नही जायेः- जिला कलेक्टर
करौली, 3 अगस्त। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि जिले में मानसून के अत्यधिक सक्रिय होने के कारण भारी वर्षा हो रही है। जिससे जिले के बांध, तालाब, नदी नाले आदि उफान पर है या होने जा रहे है एवं बाढ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की संभावनाएं पैदा हो जाती है। ऐसी स्थिति में जनहानि होने का खतरा रहता है। इस संबंध में उन्होने आमजन से अपील की है कि वे नदी, नाले, बांध, तालाब व अन्य किसी जल भराव वाले क्षेत्रों में नही जाये और बच्चों को भी जाने से रोके व अपने घर पर ही सुरक्षित रहें।