जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया पौधारोपण – करौली

जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया पौधारोपण
करौली, 13 अगस्त। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग व पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने शुक्रवार को मामचारी बांध के तटीय क्षेत्र में मंदिर परिसर के पास खान विभाग के सौजन्य से माइनिंग ऐशोसियेशन के द्वारा पौधारोपण किया गया। इस दौरान विभिन्न औषधीय पौधे, छायादार व फूलदार सहित लगभग 50-60 पौधे लगाऐं गए। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में इस बार अच्छी बारिश हुई है उन्होंने आमजन से अपील कि सभी अधिक से अधिक पौधारोपण करें एवं पर्यावरण को सुदृढ बनायें, उन्होंने बताया कि इस दौरान भद्रावती नदी के आसपास 60 से 70 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर माइनिंग विभाग के सहायक अभियंता पुष्पेन्द्र मीणा, माइनिंग ऐशोसियेशन अध्यक्ष मदनमोहन शर्मा उर्फ पप्पू पचौरी, प्रकाश भगत, कन्हेैया लाल शर्मा, गजेन्द्र भारद्वाज, पूरण प्रताप चतुर्वेदी, बबलू शुक्ला, राजेंन्द्र भाऱद्वाज, देवीशरण शर्मा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।