कैलादवी अभ्यारण के विकास व पर्यटन को बढावा देने के लिये किये जायंेगे प्रयास:-जिला कलेक्टर – करौली

कैलादवी अभ्यारण के विकास व पर्यटन को बढावा देने के लिये किये जायंेगे प्रयास:-जिला कलेक्टर
करौली, 26 अगस्त।जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि जिले मे कैलादेवी अभ्यारण व पर्यटन को विकसित करने के लिये सभी को मिलकर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करना होगा जिससे कि जिले मे पर्यटन विकसित होने से आमजन को रोजगार उपलब्ध हो सके।
जिला कलेक्टर गुरूवार को उनके कक्ष मे जिले मे पर्यटन विकास व कैलादेवी अभ्यारण के विकास के संबंध मे आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होने सवाईमाधोपुर जिले से आये विभिन्न होटल संचालकों व गाईडों से इस संबंध मे सुझाव मांगे। इस पर जिले मे पर्यटन विकास से पहले कैलादेवी अभ्यारण मे रास्तो का चयन, साईटिंग पांईट को चिन्हित करना, गांवो का विस्थापन करना, जिले की समस्त पर्यटन मंदिरो, किलो, तालों, बांधो, नदियो, नहरो व अभ्यारण मे विभिन्न जानवरों के बारे मे विस्तार से जानकारी, भ्रमण क्षेत्र, जानवरों की संख्या इत्यादि की जानकारी का एक फोल्डर तैयार करना,जिसमे अन्य समस्त जानकारियांे पर्यटक को एक ही जगह उपलब्ध हो।इसके साथ ही शार्ट क्लिपिंग, पिक्चर्स इत्यादि तैयार करना जिससे कि पर्यटन विकास संबंधी समस्त सूचनाऐं एक जगह उपलब्ध होने के बारे मे सुझाव दिये गये। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर शिक्षित गाईड तैयार करने संबंधी सुझावों पर भी बैठक मे चर्चा की गई।जिला कलक्टर ने बैठक मे उपस्थित होटल संचालको से अपने सुझाव व कैलादेवी अभ्यारण मे भ्रमण से संबंधित सुझावोें दिये गये। इसके अलावा डीफओ रामानंद भाकर ने संभावित कैलादेवी अभ्यारण के विकास के बारे मे भी जानकारी दी।उन्होने इसके अलावा रामठरा किले के प्रतिनिधी रवि राजपाल सिंह ने जिले मे संभावित पर्यटन व कैलादेवी अभ्यारण के बारे मे भी महत्वर्पूण सुझाव दिये।इस अवसर पर डीएफओ सुमित बंसल, उपखंड अधिकारी धीरेन्द्र सिंह, दौलत सिंह शेखावत रिटा. डीसीएफ, सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, फोटोग्राफर अनिल शर्मा, गजराज सिंह, किशन सिंह, सुनील जोसेफ, सोलेन चक्रवर्ती, विक्रम सिंह चौहान सहित अन्य होटल संचालक व प्रतिनिधी उपस्थित रहे।