बरसातों में बरसात जल की आवक अधिक होने से 57 बीघा से उर्देन की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त दर्जनों गांव के लोगों का रास्ता अवरुद्ध।

बरसातों में बरसात जल की आवक अधिक होने से 57 बीघा से उर्देन की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त दर्जनों गांव के लोगों का रास्ता अवरुद्ध।

टोडाभीम उपखंड क्षेत्र नांगल शेरपुर से गुढ़ाचंद्रजी की ओर जाने वाले सार्वजनिक निर्माण विभाग के रास्ते से 57 बीघा से उरदैन, लुहारखेडा,महस्वा, पहाड़ी,वाढ,विचपडी जैसे दर्जनों गांवों का सार्वजनिक निर्माण विभाग का रास्ता है जोकि वर्षा जल के वह आपसे क्षतिग्रस्त एवं टूट चुका है जिससे दर्जनों गांवों के ग्रामीणों का आवागमन अवरुद्ध हो चुका है।उरदेन निवासी रंगलाल बैरवा ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बताया सार्वजनिक निर्माण विभाग के सड़क टूटने से क्षेत्र के दर्जनों से अधिक गांवों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है वर्तमान में ग्राम स्तर पर रास्ते को सुचारू रखने के लिए भी डलवा कर रास्ता सुचारु रखा गया है लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद यह सड़क निर्माण कार्य नहीं हो पाया है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह विगत कई वर्षों से सार्वजनिक निर्माण विभाग का सड़क मार्ग वर्षा जल के बहाव के कारण टूट जाया करता है लेकिन विभाग यह सड़क मार्ग पर पुलिया निर्माण नहीं करवा पा रहा है जिससे हर वर्ष सड़क मार्ग जाता है और ग्रमीण के लिए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता