दरिया बना आम रास्ता – नादौती

दरिया बना आम रास्ता|
नादौती.सरकार स्वच्छ भारत मिशन चला कर गांवों को स्वच्छ बनाने को लेकर संकल्पबद्ध तरीके से काम कर रही है। उपखंड मुख्यालय नादौती के अधिकांश आम रास्तों में सीसी सडक़ व नाली निर्माण नहीं होने से कीचड़ व गंदगी से अटे पड़े है। जिसकी वजह से आमजन को असुविधा के साथ अप्रत्यक्षरूप से उनके स्वास्थ पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।नादौती कस्वे के गढ़खेडा रोड से बालिका बिधालय को जाने बाले रास्ते में नालियों के भर जाने के कारण रास्ता दरिया बन गया है | इस रास्ते में जाने बाले लोगो और छात्राओ को निकलने में भारी मुश्किल है । रास्ते में जमा गंदा पानी व कीचड़ की वजह से रात में तो क्या दिन में ही निकलना मुश्किल हो रहा है । ग्रामीणों ने बताया कि बालिका विधालय को आते जाते समय मा शारदे आबासीय छात्राबास से रोज लडकिया इस रास्ते से गुजरती है | रास्ते में जमा गंदा पानी व कीचड़ की वजह से आए कई छात्राए गिर कर चोटिल भी हो चुकी है। गंदगी व कीचड़ जमा होने के कारण आसपास का वातावरण भी प्रदुषित हो रहा है। वहीं मच्छर मक्ख्यिों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि होने से लोगों के स्वस्थ पर प्रतिकूल असर पड रहा|