अवैध शराब के विरूद्व करौली पुलिस की तीन बडी कार्यवाहीः-

अवैध शराब के विरूद्व करौली पुलिस की तीन बडी कार्यवाहीः-
भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद:-
838 पब्बा अग्रेजी, 854 पब्बा देशी तथा 72 वीयर, जप्तः-
जिला पुलिस ने नशे के सौदागरांे पर कसा शिकंजाः-
थाना टोडाभीम पुलिस व डी.एस.टी की संयुक्त कार्यवाही:-
अवैध शराब के विरूद्व जिला पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही जारी-
पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी टोडाभीम व जिला स्पेशल टीम द्वारा सयुक्त रूप से एक के बाद एक पृथक-पृथक लगातर ताबडतोड कार्यवाही करते शराब तस्कर संजय पुत्र शंकरलाल जाति राणा निवासी मोहनपुरा थाना बालघाट जिला करौली, बनवारी पुत्र श्यामा जाति जोगी निवासी गहरोली थाना टोडाभीम एवं शेरसिंह पुत्र काडूराम जाति प्रजापत निवासी उकरूद थाना मण्डावर जिला दौसा को भारी मात्रा में अवैध शराब के 838 पब्बा अग्रेजी, 854 पब्बा देशी तथा 72 वीयर, सहित गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
ज्ञातव्य रहे कि जिला करौली में अवैध शराब के परिवहन की शिकायते प्राप्त हो रही थी। अवैध शराब का कारोबार कस्बा तथा गॉव में फैलने के कारण अवैध शराब के बेचने तथा उपयोग का प्रचलन लोगों में काफी बढ रहा है, समाज में खासकर मजदूर वर्ग सस्ती दर एवं आसानी से उपलब्धता होने के कारण धीरे-धीरे इसकी गिरफ्त में आ रहा है। जिसके दुष्परिणाम जैसे आर्थिक हानि, घरेलू हिंसा व लडाई-झगडा, मारपीट के मामलांे में बढोतरी हुई है। लोग अवैध शराब तथा इसके तस्करों की गिरफ्त में आकर अपराधों की ओर अग्रसर हो रहे है।
पुलिस अधीक्षक श्री मृदुल कच्छावा द्वारा अवैध शराब के सौदागरों तथा इसके कारोबार पर अंकुश लगाने एवं आमजन को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने हेतु स्वयं के सुपरवीजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली श्री प्रकाश चन्द के नेत्त्व में अवैध शराब के बढते हुए कारोबार के विरूद्व अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत समस्त वृŸााधिकारीगण/थानाधिकारीगणों जिला साईबर सैल, जिला स्पेशल टीम को इस व्यवसाय में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्व ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
दिनांक 20.09.2021 को जिला स्पेशल टीम प्रभारी यदुवीरसिंह उप निरीक्षक मय टीम व थाना टोडाभीम से बहादुरसिंह सहायक उप निरीक्षक मय जाप्ता द्वारा कस्बा टोडाभीम में टी.वी.एस. शोरूम के सामने सडक किनारे बनी दुकान में बिना अनुज्ञा पत्र के अवैध शराब बेचते हुए आरोपी संजय पुत्र शंकरलाल जाति राणा निवासी मोहनपुरा थाना बालघाट जिला करौली को 192 पब्बा रॉयल क्लासिक, 96 पब्बा डीलक्स विस्की, 48 पब्बा इम्पीरीयर ब्लू, अग्रेजी शराब एवं 496 पब्बा देशी शराब सादा एवं 115 पब्बा देशी शराब ढोलामारू सहित गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण सं 423/21 धारा 19/54 Excise Act. मे पंजीबद्व किया गया।
दिनांक 20.09.2021 को जिला स्पेशल टीम प्रभारी यदुवीरसिंह उप निरीक्षक मय टीम व थाना टोडाभीम से भानू प्रतापसिंह हैड कानि. 27 मय जाप्ता द्वारा अवैध शराब के परिवहन की मुखबिर की सूचना पर दांतली मोड पर नाकाबंदी प्रारम्भ की गई। दौराने नाकाबंदी दांतली मोड पर एक महिन्द्रा जीप RJ 14 UC 471 आती हुई दिखाई दी जिसे रोका गया तो जीप रोक कर जीप चालक जीप छोडकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे तत्परता दिखाते हुए जाप्ता की मदद से पकडा व भागने का कारण पूछा तो चालक घबराहट में संतोषप्रद जबाब नहीं दे पाया, इस प्रकार उक्त युवक का पुलिस जाप्ता को देखकर भागना व घबराना संदिग्ध आचरण को दर्शाता है। पुलिस टीम को जीप में कोई आपत्तिजनक वस्तु होने का पूर्ण अंदेशा होने पर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बनवारी पुत्र श्यामा जाति जोगी निवासी गहरोली थाना टोडाभीम का होना बताया जीप की तलाशी ली गई तो जीप के अन्दर गŸो के कार्टूनों में 288 पब्बा देशी शराब ढोलामारू के मिले जिन्हे मौके पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण सं 424/21 धारा 19/54 Excise Act. मे पंजीबद्व किया गया।
दिनांक 20.09.2021 को जिला स्पेशल टीम प्रभारी यदुवीरसिंह उप निरीक्षक मय टीम व थाना टोडाभीम से बनयसिंह हैड कानि. 113 मय जाप्ता द्वारा मुखबिर की सूचना पर भजन की कोठी सांकरवाडा में आम रास्ते में गŸो के कार्टूनों में अवैध बेचते हुए आरोपी शेरसिंह पुत्र काडूराम जाति प्रजापत निवासी उकरूद थाना मण्डावर जिला दौसा को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 262 पब्बा देशी शराब, 96 पब्बा बोदका, 44 पब्बा रॉयल क्लासिक, 55 पब्बा एम.सी.डी अग्रेजी शराब तथा 72 वीयर की बोतलों को जप्त कर प्रकरण सं 425/21 धारा 19/54 Excise Act. मे पंजीबद्व किया गया।
अवैध शराब के विरूद्व उपरोक्त पृथक-पृथक तीनों कार्यवाही में गिरफ्तारशुदा आरोपियों से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त अन्य लोगों के बारे में कडाई से पूछताछ की जा रही है, जिनसे कई प्रमुख अवैध शराब तस्करों के नाम सामने आने की सम्भावना है।
अवैध शराब की कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम
1. श्री यदुवीरसिंह उप निरीक्षक, प्रभारी जिला स्पेशल टीम करौली।
2. श्री बहादुरसिंह सहायक उप निरीक्षक थाना टोडाभीम।
3. श्री रविन्द्रसिंह हैड कानि. 1565 जिला स्पेशल टीम करौली।
4. श्री जयदेव हैड कानि. 111 जिला स्पेशल टीम करौली।
5. श्री भानू प्रताप सिंह हैड कानि. 27 थाना टोडाभीम।
6. श्री बनयसिंह हैड कानि. 113 थाना टोडाभीम।
7. श्री जितेन्द्र कानि. 287 थाना टोडाभीम।
8. श्री प्रदीप कानि. 779 थाना टोडाभीम।
9. श्री रमेश कानि. 836 थाना टोडाभीम।
10.श्री हरीकिशन कानि. 426 थाना टोडाभीम।
11.श्री वीरेन्द्र कानि. चालक 824 थाना टोडाभीम।
12.श्री राकेश कुमार कानि. 1143 थाना टोडाभीम।
13.श्री गोपन्द्र सिंह कानि. 261 थाना टोडाभीम।
14.श्री मोहित कानि. 765 थाना टोडाभीम।
15.श्री समयसिंह कानि. 273 थाना टोडाभीम।
16.श्री नरेन्द्रसिंह कानि. 172 स्पेशल टीम करौली।
17.श्री संदीप कानि. 1004 स्पेशल टीम करौली।
18.श्री गजेन्द्र कानि. 150 स्पेशल टीम करौली।
19.श्री मोहनसिंह कानि. 1093 स्पेशल टीम करौली।
20.श्री गौरव कानि. 1341 स्पेशल टीम करौली।
21.श्री रवि कानि. 917 स्पेशल टीम करौली।
22.श्री एस.के कंवर कानि. 1338 स्पेशल टीम करौली।
23.श्री रूपेन्द्र कानि. 408 स्पेशल टीम करौली।
24.श्री नमोनारायण कानि. 396 स्पेशल टीम करौली।
25.श्री तेजवीर सिंह कानि. 1344 स्पेशल टीम करौली।
26.श्री अभय कुमार कानि. 455 चालक स्पेशल टीम करौली।
27.श्री हरीसिंह कानि. 179 चालक स्पेशल टीम करौली।
उपरोक्त पुलिस टीम के सदस्यों को पुलिस अधीक्षक करौली द्वारा नगद ईनाम मय प्रसंशा-पत्र प्रदान किया जावेगा।