कस्वे में गंदगी देख जताई नाराजगी – नादौती

कस्वे में गंदगी देख जताई नाराजगी – नादौती

उपजिला कलेक्टर धीरज कुमार सिंह ने आज नादौती कस्वे का किया निरीक्षण |निरिक्षण के दौरान कस्वे में फैली गंदगी पर जताई नाराजगी| जगह-जगह गंदगी के ढेर देखकर उनका माथा ठनक गया | इस दौरान उन्होंने आमजन दुकानदार व ठेले वालों को कस्वे में सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपील की और गंदगी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही | तहसील के पिछवाड़े में गुढ़ाचंद्रजी रोड पर सड़क सीमा पर पड़े गोवर, कूड़े के ढेरों को देखकर उप जिला कलेक्टर का माथा ठनक गया उन्होंने संबंधित व्यक्तियो को बुलाकर तीन दिवस में सड़क सीमा पर पड़े गोवर व कचरे को हटवाने के निर्देश दिए | उनके साथ चल रहे विकास अधिकारी ऋषिराज मीणा ,ग्राम पंचायत सरपंच रमेश चंद कोली, ग्राम विकास अधिकारी पवन गुर्जर को सड़क पर एक तरफ बंद पड़े नाले का निर्माण कराने सहित कस्बे की सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए| उन्होंने बस स्टैंड पर गंदगी से अटी पड़ी नालियो ,पंचायत समिति के सामने ,श्री महावीर जी रोड स्थित शौचालय सुलभ कंपलेक्स की नियमित रूप से सफाई के निर्देश दिए| ठेले संचालकों को कचरे को कचरा पात्र में डालने के गुजारिस की और गंदगी फैलाने बालो के साथ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देस |