ई-मित्र केन्द्रों का किया निरीक्षण-करौली

ई-मित्र केन्द्रों का किया निरीक्षण
करौली, 4 जनवरी। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक विनोद मीना ने सोमवार को करौली ब्लॉक के विभिन्न ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर आधार नामांकन की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत मामचारी, बैंक ऑफ बडौदा के कस्टमर सर्विस पांईट आदि का निरीक्षण किया तथा ग्रामवासियांे से लिया जाने वाला शुल्क के बारे में जानकारी ली। उन्होने ई-मित्र केन्द्रों पर विभिन्न सेवाओं के लिये राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क की सूची लगाने एवं शुल्क के बारे में ग्रामीणों को बताने एवं निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने की अगर शिकायत प्राप्त होती है तो ई-मित्र संचालक के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये।उन्होने ग्रामवासियों से कहा कि अगर ई-मित्र केन्द्र निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेता है तो इसकी शिकायत राजस्थान संपर्क हैल्पलाईन नं. 181 पर की जा सकती है।