कोविड-19 वैक्सीनेशन दलों को प्रशिक्षण-करौली

कोविड-19 वैक्सीनेशन दलों को प्रशिक्षण आज
सेक्टर स्तर पर होगा प्रशिक्षण का आयोजन, दल के सदस्यों बताई जायेगी वैक्सीनेशन में उनकी भूमिका
करौली, 4 जनवरी। कोविड-19 वैक्सीनेशन तैयारियों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां जोरो पर है, मंगलवार को जिलेभर में सेक्टर स्तर तक प्रशिक्षण का आयोजन कर दल सदस्यों को वैक्सीनेशन में उनकी भूमिका समझाई जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के साथ संक्रमण से बचाव हेतू राज्य सरकार के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन किया जाना है, जिसकी तैयारियां जिलेभर मे शुरू कर दी गई है। जिलास्तर पर मॉडल वैक्सीनेशन का ‘ड्राई रन’ के बाद दलों का गठन और गठित दलों का प्रशिक्षण की शुरूआत की गई है, जिससे दल में मौजूद 5 सदस्यों को वैक्सीनेशन में उनकी भूमिका को बताकर आदर्श और सुरक्षित वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जा सके एवं समय रहते खांमियों को रोका जा सके ।