प्रशासन गाँव के संग शिविर रोंसी में हुआ आयोजित – नादौती

प्रशासन गाँव के संग शिविर रोंसी में हुआ आयोजित
नादौती .उपखंड के ग्राम रोंसी के राजकीय माध्यमिक विधालय में शुक्रबार को प्रशासन गांवों के संग अभियान हुआ आयोजित| उपखंड अधिकारी धीरज कुमार सिंह और सरपंच सीताराम ने प्रशासन गाँवो के संग शिविर का मा सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जलित कर किया शुभारंभ | शिविर प्रभारी एसडीएम धीरज कुमार सिंह ने शिविर में मौजूद 19 विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से ग्रामीणों की समस्याओं को निस्तारण को कहा | उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा ग्रामीणों की समस्याओ और कार्योंको गांव में ही हल करने की है| इसके प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी| शिविर के दौरान सरपंच सीताराम मीना एवं ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी का स्वागत किया | शिविर प्रभारी एसडीएम धीरज कुमार सिंह बताया की शिविर में मौके पर ही मामलो का निस्तारण किया गया है | उप जिला कलेक्टर धीरज कुमार सिंह ने कई लोगों को जॉब कार्ड सहित विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र वितरित किए| ग्राम पंचायत सरपंच सीताराम मीना की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में उप जिला कलक्टर डॉ सिंह ने शिविर में होने वाले कार्यों की जानकारी देकर लाभ उठाने की अपील की |विकास अधिकारी ऋषिराज ने पंचायत राज योजनाओं की जानकारी दी| शिविर में ब्लोक चिकित्सा से जगराम मीना,समाज कल्याण से उदयभान सिंह,पंचायत राज से विकाश अधिकारी ऋषिराज,सार्वजानिक बिभाग से बदन सिंह,जलदाय बिभाग से जगदीश प्रसाद मीना,सहित सभी बिभागो के अधिकारी रहे मोजूद |