कोविड-19 वैक्सीनेशन दलों को प्रशिक्षण संपन्न-करौली

कोविड-19 वैक्सीनेशन दलों को प्रशिक्षण संपन्न
सेक्टर स्तर पर हुआ प्रशिक्षण का आयोजन, दल के सदस्यों बताई वैक्सीनेशन में उनकी भूमिका
करौली, 5 जनवरी। कोविड-19 वैक्सीनेशन तैयारियों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेभर में सेक्टर स्तर तक प्रशिक्षण का आयोजन कर दल सदस्यों को वैक्सीनेशन में उनकी भूमिका बताई गई। गौरतलब है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन में गठित प्रत्येक दल में पांच सदस्यों को रखा गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतू राज्य सरकार के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन किया जाना है,वैक्सीनेशन हेतू गठित दलों का प्रशिक्षण सेक्टर स्तर पर प्रदान किया गया,जिसमें वैक्सीनेशन साईट पर तीन कमरों के उपलब्धता के साथ प्रवेश द्वार पर गार्ड द्वारा कोविन एप में रजिस्टर्ड लाभार्थी को ही वैक्सीनेशन साईट पर प्रवेश, हाथों को सैनेटाईजर करते हुए मोबाईजर तक लाभार्थी पहुंचने तथा मोबलाईजर द्वारा लाभार्थी को प्रतीक्षाकक्ष की ओर भेजने, प्रतीक्षाकक्ष द्वार पर सपोर्ट स्टाफ द्वारा वारी के इंतजार तक लाभार्थी को रोकने एवं प्रदर्शित संदेश परक आईईसी सामग्री से कोरोना बचाव व सर्तकता को समझने के लिए प्रेरित करने, प्रतिक्षारतों को टीकाकरण कक्ष में भेजने, वैरिफायर द्वारा मोबाईल ओटीपी एवं आईडी द्वारा टीकाकरण डाटा अपलोड कर लाभार्थी को टीकाकर्मी के पास भेजकर टीकाकृत कराने एवं लाभार्थी को निगरानी कक्ष में 30 मिनट तक रोककर प्रतिकूल प्रभाव प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया।