पार्किंग के नाम पर कैलादेवी में अवैध वसूली – करौली

करौली के कैला देवी आस्था धाम में शारदीय नवरात्रि मेला रद्द कर दिये जाने के साथ ही वहां किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन पर पावंदी के बाद भी आस्था के इस केंद्र पर शारदीय नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं का आना जारी है वही दूसरी तरफ ग्राम पंचायत की ओर से पार्किंग के नाम पर यहां चौथ वसूली का धंधा भी जोरो पर है।
आश्चर्य की बात तो यह है कि जब केलादेवी मन्दिर पर धार्मिक आयोजन पर ही पावंदी है तो ग्राम पंचायत की ओर से यहां पार्किंग किसके आदेश पर संचालित किए जा रहे है। मंगलवार को लोगों ने जिला कलेक्टर से इसकी शिकायत की है।
आरोप है कि मिलीभगत की ओर से कुछ लोग पार्किंग के नाम पर चौथ वसूली कर यात्रियों से प्रति वाहन 100 रुपए शुक्ल वसूल रहे है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि नवरात्रि मेला रद्द होने के बाद ग्राम पंचायत को मनमर्जी से पार्किंग चलाने का कोई अधिकार नही है। जिला प्रशासन की बिना मंजूरी के ग्राम पंचायत की ओर से पार्किंग के नाम पर अवैध चौथ वसूली का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है।