सीएलजी की बैठक में खाद की कालाबाजारी का मुद्दा छाया – नादौती

नादौती. यहां थाने में थानाधिकारी वीरसिंह गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित सीएलजी की बैठक में बस स्टेण्ड पर यातायात व्यवस्था सहित खाद की कालाबाजारी का मुद्दा छाया रहा। थानाधिकारी गुर्जर ने कहा कि आमजन के सहयोग से ही पुलिस की कामयाबी संभव है।
थानाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सदस्यों से स्मेक के वढते नसे की प्रवर्ती की रोकथाम को लेकर जागरूक करने की अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में बैंक मैनेजर बन कर शातिर लोग ऑन लाइन बैक ठगी कर रहे है। इस प्रकार के लोगों से सावचेत रहते हुए किसी भी प्रकार की जानकारी उनको न देंने की अपील की । साथ ही शादी विवाह का प्रलोभन देकर भी लोग ठगी का शिकार हो रहे है।थानाधिकारी ने मोवाइल पर आने बाले अजनवी लिंकों को नहीं खोलने की गुजारिस की और बताया की ऐसे लिंकों के द्वारा आपकी सारी जानकारी ओनलाइन ठगों के पास पहुच जाती है |जिससे ए लोग ठगी करते है|इस प्रकार के लोगों की पुलिस को तत्काल सूचना दें जिससे समय रहते नियंत्रण किया जा सकेबैठक में पूर्व बिधायक बत्तीलाल मीना,सरपंच रमेश कोली , ब्यापार मंडल अध्यछ ब्रजकरण सिंह,घम्मन भीलापाडा ,बत्तू नेता ,हुकम चन्द मीना सोप पूर्व प्रधान भंवर सिंह,ओमप्रकाश ढहरिया,सीताराम सिंह,बहादुर सिंह रोंसी ,जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष दीपेन्द्रसिंह राजावत, योगेन्द्र शर्मा सहित सी एल जी के सदस्यों ने भाग लिया ।

यह भी पढ़ें :   घायल के आश्रित को पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत करौली