ईमानदार व्यक्तित्व के धनी श्रीमान मृदुल कच्छावा आईपीएस पुलिस अधीक्षक करौली

ये देखा जिस पर कोई दाग नही लगा सकता उस पर mla आरोप लगा रहे है साब जितनी कार्यवाही करोली में की है शायद अब तक नही हुई लेकिन विधायक को पसंद नही संपूर्ण राजस्थान में ऐसा दिलेर जांबाज निष्पक्ष शैली वह ईमानदार व्यक्तित्व के धनी श्रीमान मृदुल कच्छावा आईपीएस पुलिस अधीक्षक करौली पर गलत तरीके से दबाव डालकर लांछन लगाना एक विधायक को शोभा नहीं देता करौली जिले में तीन विधायक और भी हैं एवं एक सांसद भी है सांसद साहब ने तो श्रीमान एसपी साहब का कार्यकाल धौलपुर और करौली दोनों जिलों में देखा है उन्होंने तो आज तक कोई गलत टिप्पणी नहीं की जबकि विधायक महोदय स्वयं अपने गिरेबान में झांक कर देखें उनके विधानसभा क्षेत्र में आज तक किसी भी सड़क का डामरीकरण अन्य कोई दिलचस्प कार्य नहीं किया है श्रीमान एसपी साहब के कार्यकाल में धौलपुर और करौली जिले में सबसे ज्यादा इनामी बदमाशों को पकड़ा है जिसमें पूरे राजस्थान में धन्यवाद के पात्र हैं विधायक महोदय अपने विधानसभा क्षेत्र में अपने चहेते अधिकारियों को लगवाना चाहते हैं जो एक अशोभनीय बात है श्रीमान एसपी साहब मृदुल कछावा जी आईपीएस हैं और आईपीएस ही रहेंगे।

यह भी पढ़ें :   शराब तस्कर चढा पुलिस के हत्थे - करनपुर

जय हिंद सुमरन सिंह खटाना भाजपा मण्डल अध्यक्ष मण्डल नादोती