स्थाई वारण्टी व इनामी बदमाश गिरफ़्तार।

करौली एसपी मृदुल कच्छावा की ओर से कुड़गांव थाने से चोरी, मारपीट व अवैध हथियार मामले में फरार चल रहे केके उर्फ कमलेश उर्फ राजवीर पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। थानाधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि केके उर्फ कमलेश उर्फ राजवीर पुत्र कलुआ मीणा निवासी गोविन्दपुरा कुडगांव करौली की गिरफ्तारी पर एसपी की ओर से 5 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई।
बदमाश के खिलाफ जिला करौली, जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, अलवर में वाहन चोरी, लूट, मारपीट, अपहरण, अवैध हथियार रखने जैसे कुल 35 मामले दर्ज है। करौली जिले में ही आरोपी के खिलाफ कुड़गांव में 5, सपोटरा 2, कैलादेवी 1 व करौली थाने में 5 मामले दर्ज है। जिन में मारपीट लूट, चोरी व चोरी का सामान रखने और अवैध हथियार के मामले शामिल है। बदमाश की ओर से बार-बार अपराध की प्रवृत्ति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक की ओर गिरफ्तारी पर 5 हजार का इनाम घोषित किया है। आरोपी पूर्व में हार्डकोर अपराधी रह चुका है। आरोपी के खिलाफ कुड़गांव व जयपुर में करीब 4 स्थाई वारंट है।