पहाड़ी विद्यालय में चोरी का नाकाम प्रयास, ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ी चोरी नाकाम-नांगलशेरपुर

पहाड़ी विद्यालय में चोरी का नाकाम प्रयास, ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ी चोरी नाकाम-
नांगलशेरपुर

बालाघाट थाना क्षेत्र के गांव पहाड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चोरों ने चोरी का नाकाम प्रयास किया ।प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र मीणा एवँ सरपंच देवीसिंह ने बताया कि 7 जनवरी रात्रि लगभग 9:00 बजे गांव के ही कुछ असामाजिक एवं अराजक तत्व जितेश मीणा पुत्र श्रीफल मीणा निवासी पंच्याकी ढाणी पहाडी, दीपू राजपूत पुत्र जयसिंह निवासी पहाडी,मिट्टू पुत्र मौली निवासी पहाडी ,धारदार हथियार एवं देसी कट्टा से लैस होकर विद्यालय में आए और सरियों के सहारे प्रधानाचार्य कक्ष का दरवाजा तोड़कर कंप्यूटर कक्ष, स्टाफ कक्ष अन्य कमरों की चाबी लेकर आवश्यक दस्तावेज सहित एक इनवर्टर दो बैटरी, तीन मॉनिटर मय स्टैंड, एक बुफरसेट, एक वाई फाई, एक एल जी की एल ई डी, को पासी में बांधकर ले जा रहे थे, कि अचानक गांव के नवयुवकों को विद्यालय मे टॉर्च जैसी रोशनी दिखाई देने पर शक हुआ तथा दूरभाष पर प्रधानाचार्य को सूचना दी ग्रामीण भी मौके पर आ गए जिससे और सामान छोड़कर फरार हो गए प्रधानाचार्य एवं ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्हें चोरों द्वारा छोड़े गए सामान एवं चोरों के तोलिया इत्यादि सामान मिले ग्रामीण एवं प्रधानाचार्य ने तत्काल पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।