ज्वाला माता हिमाचल प्रदेश को 5 माह पूर्व गए कनक दंडवती श्रद्धालुओं के जत्थे ने माता के लगाई ढोक

टोडाभीम उपखंड क्षेत्र के कई गांवों से सितंबर माह में ज्वाला माता हिमाचल प्रदेश को 5 माह पूर्व गए कनक दंडवती श्रद्धालुओं के जत्थे ने माता के लगाई ढोक,अमन चैन की मांगी दुआ-

टोडाभीम

टोडाभीम विधानसभा केटोडाभीम, जैसनी ,एदलपुर , मांचडी ,अजीजपुर , से 5 माह पूर्व सितंबर माह में ज्वाला माता हिमाचल प्रदेश के लिए कनक दंडवतियो का रवाना हुआ रवाना हुआ श्रद्धालुओं के जत्थे ने 9 जनवरी को माता के दरबार में पहुंचकर माथा टेका है साथ ही अपनी कनक दंडवत समाप्त की है। श्रद्धालु श्रीमन मीणा ने बताया कि क्षेत्र के अमन-चैन मंगल कामना को लेकर ग्रामीणों का एक 15 सदस्यीय जत्था कनक दंडवत के लिए रवाना हुआ था जो सकुशल ज्वाला माता के दरबार पहुंचकर माता के दर्शन किए हैं। तथा साथ ही माता की विभिन्न प्रकार से पूजा अर्चना आराधना कर विश्व कल्याण के अमन चैन की दुआ मांगी है। 5 माह पूर्व गए दंडवत श्रद्धालुओं के आगमन पर परीत बाबा सेवा समिति की ओर से साफा एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। साथ ही दंडवत यात्रियों के चरण छू कर आशीर्वाद भी लिया। ज्वाला माता के यात्रियों के आने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। ऐसे भक्तों को नमन है जो अपने दृढ़ विश्वास के साथ लगातार 5 माह तक दंडवत करते हुए ज्वाला माता के दर्शन करने के उपरांत वापस अपने जत्थे के साथ पैतृक गांव लौटे।