सैनिक चोकीदार हैं,चोकीदारी ही करें टोडाभीम विधायक पर सूबेदार ने लगाये आरोप।

सैनिक चोकीदार हैं,चोकीदारी ही करें टोडाभीम विधायक पर सूबेदार ने लगाये आरोप।

टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के नादौती उपखंड के ग्राम ल्हाबद के सूबेदार मेजर रामसिंह मीणा ने बताया कि जिला परिषद चुनाव के लिए में जिला परिषद के चार नंबर वार्ड फिर टिकट लेने के लिए टोडाभीम विधायक पृथ्वीराज मीणा के पास घर दो बार पहुंचा तो उन्होंने मुझे आश्वासन दिया लेकिन अब मैं 3 बार फिर से स्थानीय एमएलए टोडाभीम के पास पहुंचा तो मुझे ज़बाब दिया है उससे मुझे काफी ठेस पहुंची है , सेना में रहे सूबेदार ने बताया ने बताया के स्थानीय विधायक महोदय का पहला जवाब यह था कि टिकट ऊपर से आएगा और दूसरा जवाब यह था की फौजी कहां से चुनाव लड़ना सीख गए फौजी तो ईमानदार होते हैं और तीसरा जवाब यह था कि सैनिक चौकीदारी के लिए होते हैं चौकीदारी ही करें और यह भी कहा कि आपका तो अभी जिला प्रमुख ही तैयार नहीं हुआ है, अभी आप को कैसे टिकट दें और बताया कि एमएलए साहब के पास बैठे हुए पी ए को मेरा नाम डायरी में लिखने को कहा वह मुझे इस बात को लेकर बहुत ठेस पहुंची क्योंकि मैं तीन बार बायोडाटा विधायक महोदय को पहले ही दे चुका था और कहा कि सैनिक होने के नाते विधायक महोदय ने मुझे जो जवाब दिए हैं उनका आने वाले चुनाव में मिलकर के जवाब दें और मुकाबला करें मेरी सभी सैनिक भाइयों से विनम्र अपील है। इस प्रकार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यदि सोशल मीडिया वायरल वीडियो में सैनिकों के मान सम्मान की बात बताई गई है हमें हमेशा हमारे सैनिकों का सम्मान करना चाहिए और हमें भारतीय होने का गर्व होना चाहिए अफसोस इस बात का है कि इस लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने की स्वतंत्रता होती है उसके उपरांत यदि इस प्रकार के उदाहरण आते हैं तो यह निंदनीय है हम हमारे सैनिक दिन रात एक कर के राष्ट्र की सीमाओं पर प्रहरी का काम करते हैं और हम इन्हीं सैनिकों की वजह से आज भारत में सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें :   Karauli : थाना हाजा की एमपीआर में गुमशुदा महिला को किया गया दस्तयाब - हिण्डौन सिटी