नादौती : सुने मकानों में रेकी कर चोरी करनें बाला शातिर नकाबजन गिरफ्तार।

सुने मकानों में रेकी कर चोरी करनें बाला शातिर नकाबजन गिरफ्तार
नादौती से देवा शास्त्री की रिपोर्ट
गुढाचन्द्र जी में हुई चोरीयो का नादौती पुलिस ने खुलासा किया है | सुने मकानों को निशाना बना कर चोरी करने वाला शातिर नकबजन भगवान सहाय माली की नादौती पुलिस ने किया गिरफ्तार|
पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा के निर्देशन से जिले की पुलिस द्वारा सुने मकानों में होने वाली चोरीयो की वारदातों पर पूर्ण रूपेण अंकुश लगाने एवं उनके खुलासा कर गिरोहो के सरगनाओ सहित गैंग के सदस्यों की धरपकड हेतु अभियान चलाया गया |
अभियान के तहत थानाधिकारी नादौती भगवान सिह उप निरीक्षक मय टीम कार्यवाही करते हुए शातिर नकबजन भगवान सहाय पुत्र रामखिलाडी उम्र 35 साल जाति माली नवासी रानौली थाना श्रीमहावीरजी को गिरफ्तार कर कस्बा श्रीमहावीरजी व गुढाचन्द्रजी में सुने मकानों में हुई चोरीयो की घटना का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है।
ज्ञातव्य रहे कि दिनाक 28.11.2021 को परिवादी राजु योगी पुत्र शिव लाल योगी निवासी गुढाचन्द्रजी
ने 27.11.2021 को रात्रि के समय अज्ञात चोरो द्वारा उसके घर में घुसकर कमरो तथा आलमारियों के ताले तोडकर सोने चाँदी के आभूषण तथा 10,000 रूपए चोरी कर ले जाने पर मामला नादौती थाने में दर्ज कराया था |
जिले में सर्दी का मौसम शुरू होने एवम शादी विवाह का सीजन होने से क्षेत्र में बढती हुई चोरी की वारदातों तथा
मकान मालिक के बाहर जाने से सूने मकानों में होने वाली चोरी वारदातों पर पूर्ण रूपेण अंकुश लगाने हेतु एव उक्त चोरी को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा द्वारा स्वयं के सुपरवीजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली प्रकाश चन्द के नेत्त्व में समस्त ब्रताधिकारीयो और /थानाधिकारीगणों सहित जिला स्पेशल टीम एवम रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था को और मजबूत कर जिले में होने वाली चोरीयो की वारदातों पर पूर्ण अंकुश लगाने तथा उनका खुलासा कर आरोपियों की शीघ्र-अति-शीघ्र गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गये थे ।
व्रताधिकारी टोडाभीम फुल चन्द्र आर.पी.एस. के नेतृत्व में थानाधिकारी नादौती भगवान सिह उप निरीक्षक मय टीम द्वारा दिन-रात कडी मेहनत कर सुने मकानों में होने वाली नकबजनी की घटनाओं में लिप्त अपराधियों का राज्य के समस्त थानों से रिकार्ड प्राप्त कर चालानशुदा लोगो से कडाई से पूछताछ की गई एवं सूचना एकत्रित कर चोरी वारदात में लिप्त आरोपीयो को चिन्हित किया गया।
थाना अधिकारी भगवान सहाय ने बताया की चौकी ईचार्ज गुढाचन्द्रजी कैलास चन्द्र उप निरीक्षक को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति मुह को ढक कर गुढाचन्द्रजी कस्बा में टंकी के पास खारवाल वास में घूम रहा रहा है । टंकी के पास देखा गया है। उक्त ईततला पर गठित टीम ईनचार्ज कैलास चन्द्र उ.नि. मय कानि. रविन्द्र , राजेंद्र , कपिल देव सहित टीम के सदस्यों ने कार्यवाही करते हुए आरोपी शातिर नकबजन भगवान सहाय पुत्र रामखिलाडी निवासी रानौली थाना
श्रीमहावीरजी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा शातिर नकबजन भगवान सहाय माली से कडाई से पूछताछ की गई तो वह टूट गया और बताया कि उसके साथी मुख्य सहायोगी पिन्टु उर्फ जितेन्द्र मीना निवासी भौटवाडा के साथ मिलकर दिनाक 27.11.2021 को कस्बा गुढाचन्द्रजी से सुने मकान को चिन्हित कर सरिये से मकान का ताला तोडकर चोरी करना तथा थाना महावीर जी क्षेत्र में भी इसी प्रकार सुने मकानो व में चिन्हित कर चोरी करना स्वीकार किया है । आरोपी भगवान सहाय माली व आरोपी पिन्टू उर्फ जितेन्द्र मीना अपनी गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पहले तो सुने मकानों की रैकी करते है । जिस मकान का ताला लगा हुआ मिल जाता था उस मकान को टारगेट बना कर रात्रि के समय चोरी की वारदात को अंजाम देते थे । शातिर नकबजन भगवान सहाय से कडाई से पूछताछ जारी है