रविवार को सहायक मतदान अधिकारी की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया

राजस्थान के करौली में सपोटरा पंचायत समिति क्षेत्र के औडच गांव के मतदान केन्द्र पर रविवार को सहायक मतदान अधिकारी की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। हार्ड अटैक से मौत होना बताया जा रहा है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसराम मीणा ने बताया कि बाबूलाल जाटव (47) डलुआपुरा स्कूल में टीचर के पद पर कार्यरत थे। सपोटरा पंचायत समिति क्षेत्र के औडच गांव के मतदान केंद्र में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। मतदान के दौरान सहायक मतदान अधिकार के तौर पर काम कर रहे बाबूलाल जाटव के सीने में दर्द हुआ और बेचैनी हुई। इस पर उन्हें सपोटरा में प्राथमिक उपचार के बाद करौली सामान्य चिकित्सालय रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कर्मचारी की मौत की सूचना मिलने पर कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग और करौली एसपी मृदुल कच्छावा अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया।

यह था मामला

करौली में पंचायत समिति एवं जिला परिषद के चुनाव के पहले चरण का मतदान करवाकर रविवार देर रात नारौली डांग से करौली आ रही पोलिंग पार्टी की मिनी बस और एक कार में भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं पोलिंग पार्टी के सदस्यों सहित 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग और एसपी मृदुल कच्छावा मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि ऊंट गाड़ी को बचाने के प्रयास में मिनी बस अनियंत्रित होकर कार से टकरा गई।नारौली डांग पोलिंग बूथ पर मतदान खत्म होने के बाद पोलिंग पार्टी मिनी बस से करौली आ रही थी। इस दौरान मिनी बस की बिजलपुर भडक्या के पास एक कार से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में बैठे लोग गाड़ी में फंस गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला। वहीं सूचना मिलने पर कुड़गांव थानाधिकारी नीरज शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को कुडगांव अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने कार ड्राइवर जीतेंद्र को मृत घोषित कर दिया। कुड़गांव अस्पताल से डॉक्टर ने 4 लोगों की गंभीर स्थिति में करौली रेफर कर दिया। करौली अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने कार सवार वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वीरेंद्र सिंह कैला गांव निवासी है और कैलादेवी के खोहरी मोड़ पर मोटर पार्ट्स की दुकान चलाता था। पूरे परिवार के साथ जयपुर में रहते हैं। कार सवार लोग एक शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। मिनी बस एवं कार की हुई भिड़ंत में सौरभ पुत्र अरुण सिंह राजपूत, अरविंद पुत्र सवाई सिंह, देवेंद्र पुत्र शंभूदयाल गुप्ता, दिलावर सिंह पुत्र धूल सिंह, किरोड़ी, अमित पुत्र राजेंद्र शर्मा घायल हो गए। जिनका करौली जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। 1 घायल को जयपुर रेफर किया गया है, जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग और एसपी मृदुल कच्छावा घटनास्थल कुड़गांव और जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने डॉक्टर से घायलों की जानकारी ली। घायलों की कुशलक्षेम पूछी और मतदान दल को दूसरी बस से करौली के लिए रवाना किया।