अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 1.5 लाख रूपये का अवैध मादक पदार्थ 15 ग्राम स्मैक बरामद – हिण्डौन सिटी

‘’Operation Flush Out” के तहत स्मैक के विरूद्व करौली पुलिस की 56 वी कार्यवाही :-
अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 1.5 लाख रूपये का अवैध मादक पदार्थ 15 ग्राम स्मैक बरामद :-
हिण्डौन सिटी पुलिस की कार्यवाही :-
जिला पुलिस ने नशे के सौदागरांे पर कसा शिकंजाः.
मुख्य तस्कर गिरफ्तार :-
‘’Operation Flush Out” के तहत जिला पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही जारी रहेगी :-
पुलिस अधीक्षक करौली श्री शैलेन्द्रसिंह इन्दौलिया ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान ‘’Operation Flush Out” के तहत थानाधिकारी हिण्डौन सिटी वीरसिंह पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुख्य तस्कर विष्णु पुत्र श्री रत्तीराम उम्र 24 साल जाति मीना निवासी बुर्जावाडा तन कांचरौली थाना सदर हिण्डौन जिला करौली को कुल 15 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।‘'Operation Flush Out'' के तहत दिनांक 15.01.2022 को थानाधिकारी हिण्डौन सिटी वीरसिंह पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता जीप सरकारी के थाने से रवाना होकर गस्त व चैकिंग बदमाशान करता हुआ बायपास पंचमुखी हनुमान जी के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति जाते हुए दिखाई दिये जो पुलिस जीप को देखकर भागने लग जिन्हे थानाधिकारी वीरसिंह पुलिस निरीक्षक ने जाप्ता की मदद से पकडा। इस प्रकार उक्त व्यक्ति का पुलिस जाप्ता को देखकर भागना व घबराना संदिग्ध आचरण को दर्शाता है। पुलिस टीम को इसके पास कोई भी आपत्तिजनक वस्तु होने का पूर्ण अंदेशा होने पर नाम पता पूछा तो अपना नाम विष्णु पुत्र श्री रत्तीराम उम्र 24 साल जाति मीना निवासी बुर्जावाडा तन कांचरौली थाना सदर हिण्डौन जिला करौली का होना बताया जिसकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो 15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिली जिसे मौके पर नियमानुसार जप्त कर आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार कर किया गया, जिस पर प्रकरण संख्या 37/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में पंजीबद्व किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपी से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के कारोबार में लिप्त अन्य लोगों के बारे में कडाई से पूछताछ की जा रही हैए कई प्रमुख अवैध मादक पदार्थ तस्करों के नाम सामने आने की सम्भावना है। जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान‘'Operation Flush Out''

के तहत नशे के सौदागरों तथा इसके कारोबार लिप्त लोगों पर काफी मात्रा में अंकुश लगा है जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आये है। जिला पुलिस द्वारा आमजन को स्मैक के दुष्प्रभावांे के बारे में अवगत कराने हेतु स्वयं पुलिस अधीक्षक / अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं समस्त वृŸााधिकारियोंध्थानाधिकारियों द्वारा सेमिनारों का आयोजन कर समझाईस की जा रही है। आमजन से अपील है कि अवैध मादक पदार्थो के बारे में कोई सूचना हो तो वह तुरन्त पुलिस नियत्रंण कक्ष करौली के टेलीफोन नम्बर 07464-220477 / 100 तथा मोबाईल / वाट्सअप नम्बर 8764864585/ 9530437313 पर दे आप द्वारा दी गई जानकारी व आपकी पहचान गुप्त रखी जावेगी।