शुद्ध के लिए युद्ध अभियान टीम ने मिलावट की जांच हेतु लिए नमूने

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान टीम ने मिलावट की जांच हेतु लिए नमूने
करौली, 18 जनवरी। मिलावट खोरी रोकने के लिए जिले में त्रैमासिक शुद्ध के लिए युद्ध अभियान संचालित है, जिसके तहत खाद्य निरीक्षण टीम ने कार्यवाही करते हुए खाद्य पदार्थों के नमूने लिए।मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश चंद मीणा ने बताया कि प्रदेश व्यापी शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिले में मिलावटी वस्तुओं के सैंपल लिए जा रहे हैं जिनकी जांच कर मिलावट खोरों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि एफएसओ जगदीश प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम ने हिंडौन में कार्यवाही करते हुए गणेष मिष्ठान भंडार से मावाबर्फी एवं पंसारी किराना स्टोर से चाय पत्ती के सैंपल सैंपल लिए ।